Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच नेताओं के दल-बदल का सिलसिला लगातार जारी है. इस बार नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और NDA गठबंधन को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने पार्टी के पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और एक मौजूदा सांसद के पुत्र समेत चार नेताओं को आरजेडी में शामिल कराकर सत्ताधारी पार्टी को बड़ा झटका दिया है. इनमें बांका से जेडीयू सांसद गिरिधारी यादव के बेटे चाणक्य प्रकाश रंजन भी शामिल हैं.
इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
पटना में आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी यादव की मौजूदगी में चाणक्य प्रकाश रंजन, जेडीयू के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्व विधायक राहुल शर्मा और लोजपा नेता अजय कुशवाहा ने राजद का दामन थामा. तेजस्वी यादव ने इस मौके पर कहा कि भाजपा ने जदयू को नियंत्रण में ले लिया है और अब पार्टी का अस्तित्व खतरे में है.
तेजस्वी ने चाणक्य प्रकाश रंजन की तारीफ में कहा कि वे ऊर्जावान और शिक्षित युवा हैं. इनके जुड़ने से पार्टी को नई दिशा मिलेगी. चाणक्य ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से पढ़ाई की है. चाणक्य को बेलहर विधानसभा सीट से आरजेडी का टिकट मिल सकता है.
JDU ने गिरधारी यादव के खिलाफ जारी किया था नोटिस
गिरिधारी यादव हाल ही में चुनाव आयोग के फैसलों की आलोचना के चलते सुर्खियों में आए थे. इसके बाद जेडीयू ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था. पार्टी नेतृत्व से उनकी नाराजगी की चर्चा खूब हो रही है. उनके बेटे की आरजेडी में एंट्री ने इस नाराजगी को और पुख्ता कर दिया है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
बेलहर विधानसभा सीट का इतिहास
बेलहर विधानसभा सीट पर 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू के मनोज यादव ने जीत हासिल की थी. उन्होंने राजद के रामदेव यादव को केवल 2473 वोटों के अंतर से हराया था. मनोज यादव को 73589 वोट मिले जबकि रामदेव यादव को 71116 वोट प्राप्त हुए. बेलहर सीट पर यादव, कुशवाहा और मुस्लिम मतदाता की संख्या ज्यादा है.
इसे भी पढ़ें: प्रशांत किशोर से मिली ज्योति सिंह, टिकट मिलने पर हुआ बड़ा खुलासा

