धमदाहा विधानसभा चुनाव 2025 (Dhamdaha Assembly Election 2025)
धमदाहा पूर्णिया जिले में आता है और पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. इस सीट पर जदयू का कब्जा 2010 से है. जदयू ने राजद से यह सीट 2010 में छीनी. तब से जदयू की लेशी सिंह यहां विधायक हैं जो बिहार सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर भी हैं. पिछले चुनाव में जदयू ने राजद को सीधी टक्कर में मात दी थी. लोजपा ने भी यहां जदयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारे थे.
धमदाहा विधानसभा चुनाव में लेशी सिंह की जीत की हैट्रिक
2020 में धमदाहा में 63 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई थी. 18 उम्मीदवार मैदान में थे. इस चुनाव में एनडीए की ओर से जदयू की लेशी सिंह मैदान में थीं. उन्हें 97057 वोट मिले थे. जबकि राजद उम्मीदवार दिलीप कुमार यादव को 63463 वोट मिले थे. लोजपा के प्रत्याशी योगेंद्र कुमार को इस चुनाव में महज 9448 वोट से संतोष करना पड़ा था.
लेशी सिंह ने पांच बार जीते चुनाव (Dhamdaha Assembly Election)
लेशी सिंह ने 2015 के चुनाव में भी जदयू का विजय रथ आगे बढ़ाया था. RLSP के शिव शंकर ठाकुर को उन्होंने तब हराया था. लेशी सिंह ने 2015 से पहले 2005, 2005, 2010 और 2015 के चुनाव में भी जीत हासिल की थी. लेशी सिंह ने 2000 और 2005 में समता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता था.
क्या महागठबंधन रोक सकेगा जदयू का विजय रथ?
धमदाहा सीट पर मुस्लिम और यादव वोटरों का बोलबाला रहता है. राजपूत, ब्राह्मण, कोईरी-कुर्मी समेत दलित वोटरों की भी चुनाव में अहम भूमिका रहती है. इसबार का चुनाव यहां रोचक रहेगा. लेशी सिंह अगर उम्मीदवार बनती हैं तो लगातार चार बार जीत का रिकॉर्ड वो अपने नाम करना चाहेंगी.