16.1 C
Ranchi

बगहा विधानसभा चुनाव 2025 (Bagaha Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Ram Singh Won BJP 106,875
JAYESH MANGALAM SINGH Lost INC 100,562
NANDESH PANDEY URF CHUNNU PANDEY Lost Jan Suraaj Party 5,799
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
RAM SINGH Won BJP 90,013
JAYESH MANGLAM SINGH Lost INC 59,993
RAGHAW SHARAN PANDEY Lost IND 6,429
PURNMASI RAM Lost JNSNGHDL 3,649
KAMRAN AZIZ Lost IND 3,077
SURESH MUKHIYA Lost JPS 2,600
ATUL KUMAR SHUKLA Lost LKSHPLK 2,364
UMESH GUPTA Lost RJBP 1,622
MANOJ KUMAR Lost BJNJGD 1,446
RADHESHYAM YADAV Lost FJKSP 1,444
SHESH NATH CHAUDHARY Lost BRRTD 1,406
MANOJ KUMAR RAO Lost IND 1,244
DURGESH SINGH CHAUHAN Lost BLND 1,162
SITA SHAH Lost TPLRSP 1,032
DALSINGAR RAM Lost BAHUMP 862
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
RAGHAW SHARAN PANDEY Won BJP 74,476
BHISHM SAHANI Lost JD(U) 66,293
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
PRABHAT RANJAN SINGH Won JD(U) 67,510
RAM PRASAD YADAV Lost RJD 18,455

बगहा विधानसभा चुनाव परिणाम

बगहा विधानसभा क्षेत्र बिहार के पश्चिम चंपारण में स्थित है. बिहार विधानसभा के क्रम संख्या में चौथे नंबर पर यह सीट आती है. बगहा विधानसभा सीट वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र का एक हिस्सा है. 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद इस सीट में बदलाव किया गया. परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद बगहा विधानसभा सीट वाल्मीकि नगर संसदीय (लोकसभा) क्षेत्र के हिस्से में आ गया जबकि इससे पहले यह बगहा लोकसभा सीट का हिस्सा हुआ करती थी. साथ ही यह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट हुआ करती थी. 2010 के बाद यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट नहीं रही और इसे सामान्य वर्ग की सीट कर दी गई.

2010 के बगहा (Bagaha) चुनाव में जदयू प्रत्याशी ने दर्ज की जीत

2010 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से जदयू के प्रभात रंजन सिंह ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने राजद के राम प्रसाद यादव को 49055 वोटों के बड़े मार्जिन से मात दी थी. प्रभात रंजन को कुल 67510 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं राजद के राम प्रसाद यादव को 18455 वोट हासिल हुए थे. वोट शेयरिंग की बात करें तो कुल मतदान का 50 प्रतिशत वोट जदयू के प्रभात रंजन के खाते में गया था. वहीं महज 14 प्रतिशत वोट ही राजद प्रत्याशी अपने खाते में जुटा पाए थे.

2015 बगहा (Bagaha) विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मारी बाजी

इस चुनाव में बीजेपी और जदयू आमने-सामने थी. दोनों की लड़ाई में बीजेपी उम्मीदवार राघव शरण पांडे भारी पड़े और उन्होंने करीब 8183 वोटों के मार्जिन से चुनाव जीत लिया. राघव शरण पांडे को कुल 74476 वोट हासिल हुए थे. वहीं जदयू के भीषम सहानी को 66293 वोट प्राप्त हुए थे. कुल मतदान का 44 प्रतिशत वोट बीजेपी के खाते में गया था वहीं 40 फीसदी मत जदयू के हिस्से आया.

2020 में भी बीजेपी ने जमाए रखा कब्जा

2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राम सिंह ने बाजी मारी और उन्होंने कांग्रेस के जयेश मंगल सिंह को कुल 30020 वोटों के बड़े मार्जिन से हराया. राम सिंह को कुल 90013 वोट मिले और कांग्रेस के जयेश मंगल सिंह को 59993 वोट प्राप्त हुए थे. कुल मतदान का 49.51 फीसदी वोट बीजेपी के राम सिंह के खाते में गया तो वहीं 33 प्रतिशत वोट कांग्रेस उम्मीदवार के हिस्से आया.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel