लौकहा विधानसभा चुनाव 2025 (Laukaha Assembly Election 2025)
लौकहा विधानसभा (Laukaha Assembly) में अनुसूचित जाति के मतदाता लगभग 38,902 हैं, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 11.38% है. लौकहा विधानसभा में अनुसूचित जनजाति के मतदाता लगभग 615 हैं, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 0.18% है. लौकहा विधानसभा में मुस्लिम मतदाता लगभग 53,328 हैं, जो मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार लगभग 15.6% है. लौकहा विधानसभा में ग्रामीण मतदाता लगभग 341,847 हैं, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 100% है.
34 हजार से अधिक मतदाता
2020 विधानसभा चुनाव के अनुसार लौकहा विधानसभा के कुल मतदाता – 341847 और मतदान केन्द्रों की संख्या – 492 थी. 2024 संसद चुनाव के अनुसार लौकहा विधानसभा के मतदान केन्द्रों की संख्या – 353 थी. 2020 विधानसभा चुनाव के अनुसार लौकहा विधानसभा के मतदाता मतदान – 61.16% और 2019 संसद चुनाव के अनुसार लौकहा विधानसभा के मतदाता मतदान – 60.66% , जबकि 2015 विधानसभा चुनाव के अनुसार लौकहा विधानसभा के मतदाता मतदान – 59.27% हुए.
राजद का रहा है मजबूत गढ़
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मधुबनी जिला के विधानसभा क्रम संख्या 40 लौकहा सीट पर जदयू के लक्ष्मेश्वर राय और राजद के भरत भूषण मंडल के बीच मुकाबला रहा. मतगणना में राजद के भरत भूषण मंडल विजयी घोषित किए गए. भरत भूषण को 77759 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू लक्ष्मेश्वर राय को 68288 मतों से संतोष करना पड़ा.
जदयू का रहा है गढ़
2015 में जदयू के लक्ष्मेश्वर राय ने जीत दर्ज की थी. मतगणना में राजद के भरत भूषण मंडल विजयी घोषित किए गए. भरत भूषण को 77759 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू लक्ष्मेश्वर राय को 68288 मतों से संतोष करना पड़ा. 2010 के चुनाव में इस सीट से जदयू के हरि प्रसाद विधायक चुने गए थे. उन्होंने राजद के चितरंजन को हराया था. जहां हरि प्रसाद को 47849 मत मिले थे, वहीं चितरंजन ने 30283 वोट हासिल किये थे.