16.1 C
Ranchi
Homeबिहार चुनावअस्थावां

अस्थावाँ विधानसभा चुनाव 2025 (Asthawan Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Jitendra Kumar Won JDU 90,305
Ravi Ranjan Kumar Lost RJD 49,636
Lata Singh Lost Jan Suraaj Party 15,873
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
JITENDRA KUMAR Won JD(U) 51,525
ANIL KUMAR Lost RJD 39,925
RAMESH KUMAR Lost LJP 21,844
BIPIN KUMAR Lost IND 9,134
GAURI KUMAR Lost IND 3,608
AJEET KUMAR Lost IND 2,446
UDAY SHANKAR KUMAR Lost IND 2,391
SUSHIL PRASAD Lost JD(S) 1,758
CHANDRA MAULI PRASAD Lost IND 1,432
PUNAM KUMARI Lost TPLRSP 1,311
ANIL KUMAR Lost BMF 1,288
BALMUKUND PASWAN Lost IND 1,259
RAGHUNATH RAM Lost RTJPS 957
GENORI MOCHI Lost BMUP 938
DEOKI PASWAN Lost BRRTD 917
RAJEEV RANJAN Lost BHRTSBLP 667
SACHINDRA KUMAR Lost BPL 637
SUJAY KUMAR Lost RSSCMJP 562
VINITA KUMARI Lost SHS 407
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
JITENDRA KUMAR Won JD(U) 58,908
CHHOTE LAL YADAV Lost LJP 48,464
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
JITENDRA KUMAR Won JD(U) 54,176
KAPILDEV PRASAD SINGH Lost LJP 34,606

अस्थावां विधानसभा चुनाव परिणाम

अस्थावां विधानसभा बिहार राज्य के 243 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह नालंदा जिले में स्थित है और नालंदा संसदीय सीट के 7 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. ये कुर्मी बहुल्य क्षेत्र है और अब तक ज्यादातर इसी जाति से विधायक होते रहे हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के नाते अस्थावां विधानसभा जेडीयू का सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है.

अस्थावां विधानसभा में मतदाताओं की संख्या(Asthawan Assembly Election)

अस्थावां विधानसभा में अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या लगभग 73,370 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 25.19% है. अस्थावां विधानसभा में अनुसूचित जनजाति मतदाताओं की संख्या लगभग 204 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 0.07% है. वहीं इस विधानसभा में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 14,855 है, जो मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार लगभग 5.1% है. अस्थावां विधानसभा में ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 291,267 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 100% है. अस्थावां विधानसभा में शहरी मतदाताओं की संख्या 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 0% है. 2020 विधानसभा चुनाव के अनुसार अस्थावां विधानसभा के कुल मतदाता 291267 है.

अस्थावां विधानसभा सीट पर दो बार से रहा जेडीयू का कब्जा(Asthawan Assembly)

अस्थावां विधानसभा सीट कुर्मी बहुल्य क्षेत्र है. इस विधानसभा सीट पर अब तक ज्यादातर इसी जाति से विधायक होते रहे हैं. साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में जेडीयू के जितेंद्र कुमार ने जीत हासिल की है. उन्होंने आरजेडी के अनिल कुमार को 11 हजार 600 वोटों से मात दी. अस्थावां विधानसभा सीट पर 19 उम्मीदवार मैदान में थे. जितेंद्र कुमार ने इससे पहले 2015 के चुनाव में भी जीत हासिल की थी. तब उन्हें 9 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली थी.

जेडीयू का सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है अस्थावां विधानसभा(Asthawan Vidhan Sabha)

साल 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में 270312 वोटर्स थे. इसमें से 53.61 फीसदी पुरुष और 46.38 फीसदी महिला वोटर्स थीं. अस्थवां में 133104 लोगों ने वोटिंग की थी. यहां पर 49 फीसदी मतदान हुआ था. इस चुनाव में जेडीयू के जितेंद्र कुमार ने 9 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी. उन्होंने एलजेपी के छोटे लाल को मात दी थी. जितेंद्र कुमार 58908 वोट और छोटे लाल को 48464 वोट मिले थे.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel