अस्थावाँ विधानसभा चुनाव 2025 (Asthawan Assembly Election 2025)
अस्थावां विधानसभा बिहार राज्य के 243 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह नालंदा जिले में स्थित है और नालंदा संसदीय सीट के 7 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. ये कुर्मी बहुल्य क्षेत्र है और अब तक ज्यादातर इसी जाति से विधायक होते रहे हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के नाते अस्थावां विधानसभा जेडीयू का सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है.
अस्थावां विधानसभा में मतदाताओं की संख्या(Asthawan Assembly Election)
अस्थावां विधानसभा में अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या लगभग 73,370 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 25.19% है. अस्थावां विधानसभा में अनुसूचित जनजाति मतदाताओं की संख्या लगभग 204 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 0.07% है. वहीं इस विधानसभा में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 14,855 है, जो मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार लगभग 5.1% है. अस्थावां विधानसभा में ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 291,267 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 100% है. अस्थावां विधानसभा में शहरी मतदाताओं की संख्या 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 0% है. 2020 विधानसभा चुनाव के अनुसार अस्थावां विधानसभा के कुल मतदाता 291267 है.
अस्थावां विधानसभा सीट पर दो बार से रहा जेडीयू का कब्जा(Asthawan Assembly)
अस्थावां विधानसभा सीट कुर्मी बहुल्य क्षेत्र है. इस विधानसभा सीट पर अब तक ज्यादातर इसी जाति से विधायक होते रहे हैं. साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में जेडीयू के जितेंद्र कुमार ने जीत हासिल की है. उन्होंने आरजेडी के अनिल कुमार को 11 हजार 600 वोटों से मात दी. अस्थावां विधानसभा सीट पर 19 उम्मीदवार मैदान में थे. जितेंद्र कुमार ने इससे पहले 2015 के चुनाव में भी जीत हासिल की थी. तब उन्हें 9 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली थी.
जेडीयू का सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है अस्थावां विधानसभा(Asthawan Vidhan Sabha)
साल 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में 270312 वोटर्स थे. इसमें से 53.61 फीसदी पुरुष और 46.38 फीसदी महिला वोटर्स थीं. अस्थवां में 133104 लोगों ने वोटिंग की थी. यहां पर 49 फीसदी मतदान हुआ था. इस चुनाव में जेडीयू के जितेंद्र कुमार ने 9 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी. उन्होंने एलजेपी के छोटे लाल को मात दी थी. जितेंद्र कुमार 58908 वोट और छोटे लाल को 48464 वोट मिले थे.