16.1 C
Ranchi
Homeबिहार चुनावचेरिया बरियारपुर

चेरिया बरियारपुर विधानसभा चुनाव 2025 (Cheria Bariarpur Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Abhishek Anand Won JDU 75,081
Sushil Kumar Lost RJD 70,962
MRITUNJAY KUMAR Lost Jan Suraaj Party 24,595
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
RAJ VANSHI MAHTO Won RJD 68,635
KUMARI MANJU VARMA Lost JD(U) 27,738
RAKHI DEVI Lost LJP 25,437
SUDARSHAN SINGH Lost RLSP 10,591
VATSA PURUSHOTTAM Lost IND 3,321
SUBODH KUMAR JHA Lost IND 2,872
SUDAMA PASWAN Lost IND 2,541
RANJEET YADAV Lost IND 1,494
SHAMBHU KUMAR SINGH Lost BHRTSBLP 1,230
SUMIT KUMAR Lost IND 1,189
RIJWANA KHATOON Lost NCP 1,109
AMAN KUMAR Lost RJnJnP 1,072
ANKUSH KUMAR YADAV Lost BPL 856
MADHU SHWETA Lost TPLRSP 650
MOHAMMAD TAMANNA Lost LJD 636
MAHESH YADAV Lost JD(S) 556
BANWARI PASWAN Lost BMUP 529
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
KUMARI MANJU VERMA Won JD(U) 69,795
ANIL KUMAR CHAUDHARY Lost LJP 40,059
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
KUMARI MANJU VERMA Won JD(U) 32,807
ANIL KUMAR CHAUDHARY Lost LJP 31,746

चेरिया बरियारपुर विधानसभा चुनाव परिणाम

बिहार के बेगूसराय जिले की चेरिया बरियारपुर विधानसभा सीट हर चुनाव में खास महत्व रखती है. 2020 में यहां राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने दमदार जीत हासिल की थी. अब 2025 के चुनावी रण में जनता एक बार फिर तय करेगी कि किसे अपना भरोसा सौंपेगी.

2020 का चुनावी परिणाम: आरजेडी ने मारी थी बाजी(Cheria Bariarpur Assembly Election)

पिछले विधानसभा चुनाव में चेरिया बरियारपुर में कुल 45.22% मतदान हुआ था. राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार राजबंशी महतो ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) की कुमारी मंजू वर्मा को भारी अंतर से हराया था. राजबंशी महतो ने 40,897 वोटों के विशाल मार्जिन से जीत दर्ज कर चौंकाने वाला प्रदर्शन किया था. इस नतीजे ने इलाके में आरजेडी की पकड़ को और मजबूत कर दिया था.

पिछले चुनावों में प्रदर्शन (Cheria Bariarpur Vidhan Sabha)

2010 में जदयू की प्रत्याशी कुमारी मंजू वर्मा को 32,807 वोट मिले. उन्होंने LJP के अनिल कुमार चौधरी को हराया जिन्हें 31,746 वोट प्राप्त हुए थे. जीत का अंतर मात्र 1,061 वोटों का था. 2015 में फिर से जदयू की कुमारी मंजू वर्मा ने बाज़ी मारी. उन्होंने 29,736 वोटों के अंतर से LJP के अनिल कुमार चौधरी को हराया.

अबकी बार किसका पलड़ा भारी? (Cheria Bariarpur Assembly)

2025 के चुनावों के लिए चेरिया बरियारपुर में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बड़े दलों ने अपने अपने दांव खेलने शुरू कर दिए हैं, और नए समीकरण बनते दिखाई दे रहे हैं. जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय जनता पार्टी और अन्य दल अपनी रणनीति में जुटे हुए हैं.

मुख्य मुद्दे और जनता की प्राथमिकताएं

इस बार के चुनाव में विकास, सड़क, स्वास्थ्य सुविधाएं, रोजगार के अवसर, और कानून व्यवस्था जैसे जमीनी मुद्दे जनता के बीच प्रमुख हैं. उम्मीदवारों के वादे और पुराने कामों का लेखा-जोखा भी मतदाताओं के फैसले को प्रभावित करेगा. बेगूसराय जिले में चेरिया बरियारपुर न सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र है, बल्कि एक ऐसा इलाका भी है जो जिले की राजनीतिक दिशा तय करने में बड़ी भूमिका निभाता है. इसलिए सभी प्रमुख दल यहां अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel