मुंगेर विधानसभा चुनाव 2025 (Munger Assembly Election 2025)
मुंगेर विधानसभा क्षेत्र मुंगेर जिले में आता है. जहां पिछले चुनाव में भाजपा ने अपना झंडा गाड़ा था. राजद से यह सीट बीजेपी ने छीनी है. रामदेव सिंह यादव और मोनाजिर हसन यहां से सबसे अधिक बार जीते हैं. अलग-अलग दलों से उन्होंने चुनाव लड़ा.
2020 में भाजपा के खाते में गयी सीट(Munger Assembly Election)
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए में सीट शेयरिंग के तहत मुंगेर सीट बीजेपी के पास गयी. भाजपा ने प्रणव यादव को उम्मीदवार बनाया. जिन्होंने महागठबंधन में राजद की तरफ से उतारे गए प्रत्याशी अनिवाश कुमार विद्यार्थी को सीधी टक्कर में मात दी. मुकाबला दिलचस्प हुआ था और 1244 वोट के अंतर से भाजपा प्रत्याशी जीते थे.
2015 में राजद ने जदयू के साथ मिलकर दर्ज की जीत
इससे पहले 2015 के चुनाव में राजद ने विजय कुमार 'विजय' को टिकट थमाया था. तब जदयू-राजद और कांग्रेस साथ चुनाव लड़ रही थी. बीजेपी के प्रत्याशी प्रणव कुमार ही थे. राजद प्रत्याशी विजय कुमार ने तब जीत हासिल की थी. जीत-हार का अंतर 5 हजार से कम रहा था. भाजपा के प्रत्याशी प्रणव कुमार को इस चुनाव में 77,216 वोट मिले थे लेकिन हार का सामना करना पड़ा था. जबकि अगले चुनाव यानी 2020 में उन्हें जीत मिली लेकिन वोट 75573 थे जो 2015 के परिणाम की तुलना में कम था.
2010 में जदयू ने बड़ी जीत दर्ज की थी(Munger Vidhan Sabha)
2010 के चुनाव की बात करें तो भाजपा जदयू तब साथ थी. जदयू ने अनंत कुमार सत्यार्थी को टिकट थमाया. सामने उम्मीदवार शबनम परवीन थीं. जदयू ने करीब 15 हजार के अंतर से तब जीत दर्ज की थी. 2009 के उपचुनाव में राजद ने इस सीट को जीता था और जदयू से इस सीट को छीना था.
मुंगेर विधानसभा का सामाजिक ताना-बाना
मुंगेर विधानसभा में मुस्लिम, यादव, भूमिहार निर्णायक भूमिका निभाते हैं. हालांकि अन्य जातियों की भी संख्या अच्छी है. 50 से 55 प्रतिशत के बीच इस सीट पर वोटिंग का ट्रेंड रहा है. 3 लाख से अधिक मतदाता यहां हैं.