16.1 C
Ranchi

मुंगेर विधानसभा चुनाव 2025 (Munger Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Kumar Pranay Won BJP 104,146
Avinash Kumar Vidyarthi Lost RJD 86,089
Sanjay Kumar Singh Lost Jan Suraaj Party 3,396
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
PRANAV KUMAR Won BJP 75,573
AVINASH KUMAR VIDYARTHI Lost RJD 74,329
SHALINI KUMARI Lost IND 4,497
KANCHAN KUMARI Lost IND 1,358
SUBODH VERMA Lost RLSP 1,325
VIKAS KUMAR Lost IND 1,292
MD MOKIM Lost NCP 838
MANOJ KUMAR PATEL Lost BHRTSBLP 610
ROHIT KUMAR Lost IND 555
JAMUNA LAL SRIVASTAVA Lost BRRTD 391
ADITYA SINGH MADHUKAR Lost IND 374
AWADHESH KUMAR YADAV Lost IND 285
DEVANAND MANDAL Lost SUCI 259
MOHMMAD FAISAL AHMAD Lost JAPL 249
SADDAM KHAN Lost AJPS 205
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
VIJAY KUMAR ''VIJAY'' Won RJD 77,216
PRANAV KUMAR Lost BJP 72,851
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
ANANT KUMAR SATYARTHY Won JD(U) 55,086
SHABNAM PERWIN Lost RJD 37,473

मुंगेर विधानसभा चुनाव परिणाम

मुंगेर विधानसभा क्षेत्र मुंगेर जिले में आता है. जहां पिछले चुनाव में भाजपा ने अपना झंडा गाड़ा था. राजद से यह सीट बीजेपी ने छीनी है. रामदेव सिंह यादव और मोनाजिर हसन यहां से सबसे अधिक बार जीते हैं. अलग-अलग दलों से उन्होंने चुनाव लड़ा.

2020 में भाजपा के खाते में गयी सीट(Munger Assembly Election)

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए में सीट शेयरिंग के तहत मुंगेर सीट बीजेपी के पास गयी. भाजपा ने प्रणव यादव को उम्मीदवार बनाया. जिन्होंने महागठबंधन में राजद की तरफ से उतारे गए प्रत्याशी अनिवाश कुमार विद्यार्थी को सीधी टक्कर में मात दी. मुकाबला दिलचस्प हुआ था और 1244 वोट के अंतर से भाजपा प्रत्याशी जीते थे.

2015 में राजद ने जदयू के साथ मिलकर दर्ज की जीत

इससे पहले 2015 के चुनाव में राजद ने विजय कुमार 'विजय' को टिकट थमाया था. तब जदयू-राजद और कांग्रेस साथ चुनाव लड़ रही थी. बीजेपी के प्रत्याशी प्रणव कुमार ही थे. राजद प्रत्याशी विजय कुमार ने तब जीत हासिल की थी. जीत-हार का अंतर 5 हजार से कम रहा था. भाजपा के प्रत्याशी प्रणव कुमार को इस चुनाव में 77,216 वोट मिले थे लेकिन हार का सामना करना पड़ा था. जबकि अगले चुनाव यानी 2020 में उन्हें जीत मिली लेकिन वोट 75573 थे जो 2015 के परिणाम की तुलना में कम था.

2010 में जदयू ने बड़ी जीत दर्ज की थी(Munger Vidhan Sabha)

2010 के चुनाव की बात करें तो भाजपा जदयू तब साथ थी. जदयू ने अनंत कुमार सत्यार्थी को टिकट थमाया. सामने उम्मीदवार शबनम परवीन थीं. जदयू ने करीब 15 हजार के अंतर से तब जीत दर्ज की थी. 2009 के उपचुनाव में राजद ने इस सीट को जीता था और जदयू से इस सीट को छीना था.

मुंगेर विधानसभा का सामाजिक ताना-बाना

मुंगेर विधानसभा में मुस्लिम, यादव, भूमिहार निर्णायक भूमिका निभाते हैं. हालांकि अन्य जातियों की भी संख्या अच्छी है. 50 से 55 प्रतिशत के बीच इस सीट पर वोटिंग का ट्रेंड रहा है. 3 लाख से अधिक मतदाता यहां हैं.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel