Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुंगेर जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. राजद(RJD) के जिलाध्यक्ष ने अपने कई समर्थकों के साथ भाजपा(BJP) की सदस्यता ली है. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने नए नेताओं और कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस कदम से स्थानीय स्तर पर भाजपा को मजबूती मिलने की उम्मीद है.
BJP में शामिल हुए नेताओं ने बताई RJD छोड़ने की वजह
भाजपा में शामिल हुए नेताओं ने कहा कि उनका उद्देश्य बिहार के विकास में सक्रिय भूमिका निभाना है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) सरकार ने बिहार में कई विकास कार्य किए हैं, जिन्हें जनता सराह रही है. दिलीप जायसवाल ने भी नए कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत बनाने और विकास के कामों में भागीदारी बढ़ाने को कहा.
राजद के लिए चुनौती
राजद से भाजपा में नेताओं और समर्थकों के जाने से पार्टी के लिए चुनौती अब बढ़ गई है. स्थानीय स्तर पर यह बदलाव राजद की पकड़ को कमजोर कर सकता है. सैकड़ों समर्थक भाजपा में शामिल होकर पार्टी के कामकाज और चुनावी तैयारी में योगदान देंगे. उनका कहना है कि वे जनता की सेवा और विकास के कामों में सक्रिय रहना चाहते हैं. इससे पार्टी को चुनाव में स्थानीय स्तर पर मदद मिलेगी और संगठन की ताकत बढ़ेगी.
मुंगेर में हुए इस बदलाव से स्पष्ट है कि राजनीतिक समीकरण बदल रहे हैं. राजद के संगठन में कमजोरी आई है और चुनावी माहौल में पार्टी की स्थिति पर असर पड़ सकता है. भाजपा को नए नेताओं के साथ स्थानीय स्तर पर मजबूती मिलने की उम्मीद है.
Also Read: पटना में जमीन और राजनीति को लेकर सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, महागठबंधन पर लगाए आरोप

