29.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर पुलिस को चुनाव की तैयारी में जुटने का निर्देश, फरार अपराधियों की धरपकड़ होगी तेज

बिहार चुनाव की तैयारी में जुटने का निर्देश मुंगेर रेंज के सभी एसपी को मिला है. शनिवार को रेंज डीआइजी ने अहम बैठक की और कई निर्देश दिए.

बिहार चुनाव 2025 की तैयारी मुंगेर में भी शुरू हो गयी है. एकतरफ जहां सियासी दलें चुनावी मोड में आ चुकी है तो वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने भी अपने स्तर से अब तैयारी शुरू की है.मुंगेर रेंज के डीआइजी राकेश कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की. जिलावार क्राइम की समीक्षा भी की गयी.

मुंगेर में डीआइजी की बैठक

मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद, जमुई एसपी मदन कुमार आनंद, लखीसराय एसपी अजय कुमार व शेखपुरा एसपी बलराम चौधरी के साथ मुंगेर रेंज के डीआइजी राकेश कुमार ने शनिवार को बैठक की.

बिहार चुनाव की तैयारी में जुटने के निर्देश

बैठक में डीआइजी ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव इससाल होना है. भले ही तारीख का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन इसका इंतजार किए बिना अभी से ही हमें चुनाव की तैयारी में जुट जाना है. सभी पुलिस पदाधिकारी को अलर्ट मोड में काम करने को कहा गया.

ALSO READ: बिहार चुनाव 2025: जमालपुर विधानसभा का नब्ज टटोल रहे नेता, शिवदीप लांडे भी कर रहे दौरा

फरार अपराधियों की गिरफ्तारी तेज करने के आदेश

संज्ञेय अपराध में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी तेज करने और गुटबाजी से जुड़े लोगों और उपद्रवी तत्वों पर नजर रखने का निर्देश डीआइजी ने दिया. शराब, हथियार, मादक पदार्थ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को उन्होंने जिलों के एसपी को कहा है.

मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

दूसरी ओर जेएमएस कॉलेज में शनिवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें 18 वर्ष आयु सीमा के वैसे युवा मतदाता जो पहली बार मतदान करेंगे, उन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को प्रेरित किया गया तथा मतदान की महत्व की जानकारी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel