बाजपट्टी विधानसभा चुनाव 2025 (Bajpatti Assembly Election 2025)
2020 बाजपट्टी विधानसभा चुनाव में RJD की जीत
बाजपट्टी विधानसभा सीट पर 2020 में हुए चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुकेश कुमार यादव ने बाजी मारी. मुकेश यादव ने जदयू की प्रत्याशी डॉ. रेणु गीता को 2,704 वोटों से हराया. यादव को कुल 71,483 वोट मिले, जो कि कुल वोटों का 40.21 प्रतिशत था.
2015 और 2010 में जदयू का दबदबा
2015 में भी जनतांत्रिक गठबंधन जदयू की प्रत्याशी डॉ. रेणु गीता ने बाजपट्टी सीट पर जीत हासिल की थी. उन्हें 43.3 प्रतिशत वोट मिले थे और उन्होंने उस समय RJD और अन्य दलों को हराया. इसके पहले 2010 में भी रेणु गीता ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी और उन्हें 38.52 प्रतिशत वोट मिले थे.
राजद के वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी
पिछले तीन चुनावों में वोट शेयर में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिला है. 2015 में जदयू को 43.3% वोट मिले, जबकि 2020 में राजद को 40.21% वोट मिले. यह बदलाव दर्शाता है कि बाजपट्टी में राजनीतिक संतुलन धीरे-धीरे बदल रहा है, और RJD के समर्थन में वृद्धि हो रही है.