16.1 C
Ranchi

दानापुर विधानसभा चुनाव 2025 (Danapur Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Ram Kripal Yadav Won BJP 119,877
Rit Lal Roy Lost RJD 90,744
Varsha Lost Independent 1,001
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Rit lal Ray Won RJD 89,895
Asha Devi Lost BJP 73,971
Deepak Kumar Lost RLSP 7,731
Ganesh Ray Lost IND 2,265
Amar Nath Ray Lost TPLRSP 1,449
Shyam Rajak Lost IND 1,422
SURAJ Prasad Lost IND 866
Surendra Prasad Lost IND 756
Manoj Kumar Sinha Lost NCP 637
SURAJ DEV RAY Lost BLRP 634
RAMESH KUMAR Lost IND 501
AMRENDRA KUMAR ANAND Lost LSSP 459
Ramji Ray Lost IND 457
DR. SIDHESHWAR PRASAD Lost BRRTD 440
Rakesh Kumar Ranjan Lost JKM 429
RAGHUVIR MAHTO Lost RJBP 383
Shambhu Sharma Lost LGJNPSCL 375
Vijay Shanker Mishra Lost BJKD 304
Sonu Kumar Lost IND 274
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
RAJ KISHOR YADAV Won RJD 66,983
TINKU YADAV Lost IND 13,002
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
ASHA DEVI Won BJP 59,423
RIT LAL RAY Lost IND 41,506

दानापुर विधानसभा चुनाव परिणाम

दानापुर विधानसभा सीट से 1995 में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद भी चुनाव लड़ चुके हैं. इस सीट पर विजयी होने के बाद वे बिहार के सीएम बने थे. इस सीट पर यादव निर्णायक भूमिका में हैं. यादव के साथ साथ वैश्य समुदाय का जिसको साथ मिलता है वह पार्टी ही इस सीट पर विजयी होती है. पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र में आने वाली दानापुर विधानसभा सीट BJP के गढ़ के रूप में जाना जाता था. लेकिन, 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी प्रत्याशी रितलाल यादव ने BJP प्रत्याशी आशा देवी को पराजित कर यह सीट अपने नाम कर लिया. BJP प्रत्याशी आशा देवी का 2005 के विधानसभा चुनाव के बाद से इस सीट पर कब्जा था. 2015 के विधानसभा चुनाव में BJP प्रत्याशी आशा देवी यहां से लगातार तीसरी बार जीती थीं. 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने RJD के राजकिशोर यादव को 5,209 वोटों से हराया था. आशा देवी पहली बार फरवरी 2010 में इस सीट से जीतकर आई थीं.

1995 में लालू प्रसाद लड़े थे चुनाव(Danapur Vidhan Sabha)

2002 में यहां उप-चुनाव हुए थे, जिसमें RJD के रामानंद यादव जीते थे. 2000 के चुनाव में यहां से RJD प्रमुख और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव दूसरी बार जीते थे. लालू पहली बार 1995 में जनता दल के टिकट पर यहां से चुने गए थे. 1995 में लालू दानापुर के साथ राघोपुर से भी चुनाव जीते और मुख्यमंत्री बने, लेकिन, उन्होंने दानापुर सीट छोड़ दी. इसके बाद इस सीट पर उप-चुनाव हुए थे, जिसमें भाजपा के विजय सिंह ने बाजी मारी थी. इस सीट पर दो उपचुनाव समेत 17 चुनाव हुए हैं. इनमें 5 बार BJP और कांग्रेस, दो-दो बार RJD और जनता दल जबकि एक-एक बार निर्दलीय, संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी और सोशलिस्ट पार्टी जीती है, JDU के खाते में एक बार भी यह सीट नहीं गई है.

जातीय समीकरण(Danapur Assembly Election)

दानापुर विधानसभा सीट पर यादव निर्णायक भूमिका में हैं, लेकिन पटना से लगे इस इलाके में वैश्य समुदाय का भी बोलबाला है. इनके बाद यहां पर ज्यादा वोटर अगड़ी जातियों से हैं. इसी बात का फायदा BJP को हमेशा होता रहा है. इस सीट पर पासवान, रविदास, मुस्लिम, राजपूत, भूमिहार कुर्मी की भी संख्या अच्छी है. यहां पर अब तक सबसे ज्यादा मतदान 67.62 प्रतिशत साल 1967 में हुआ था.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel