राघोपुर विधानसभा चुनाव 2025 (Raghopur Assembly Election 2025)
राघोपुर विधानसभा सीट बिहार के वैशाली जिला और वैशाली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. यह सीट बिहार के सबसे ज्यादा वीआईपी सीटों में गिनी जाती है.राघोपुर राजद का गढ़ है और इस सीट पर लालू परिवार का वर्चस्व रहा है.
राघोपुर विधानसभा सीट से लालू यादव, राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव ने यहां से जीत दर्ज की है. इस सीट पर साल 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने जीत दर्ज की थी और तेजस्वी प्रसाद यादव विधायक बने थे. आरजेडी इस सीट पर साल 2015 में भी जीत हासिल की थी, लेकिन साल 2010 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा था और जेडीयू के सतीश कुमार ने आरजेडी की राबड़ी देवी को 13,006 वोटों के अंतर से हराया था. इसके बाद साल 2015 के चुनाव में सतीश कुमार ने जेडीयू से टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन तेजस्वी प्रसाद यादव ने 22,733 वोटों के अंतर से सतीश कुमार को हरा दिया.जानिए क्या रहा है इस सीट पर पिछले तीन विधानसभा चुनाव का रिकॉर्ड और क्या है 2025 के मुकाबले की संभावना.
राघोपुर विधानसभा चुनाव 2010(Raghopur Assembly Election)
इस चुनाव में जेडीयू के सतीश कुमार और आरजेडी की राबड़ी देवी के बीच मुख्य मुकाबला था. सतीश कुमार को 64,222 वोट मिले, तो वहीं राबड़ी देवी को 51,216 वोट मिले. इस चुनाव में सतीश कुमार ने 13,006 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
राघोपुर विधानसभा चुनाव 2015(Raghopur Assembly)
इस चुनाव में आरजेडी के तेजस्वी प्रसाद यादव और बीजेपी के सतीश कुमार के बीच मुख्य मुकाबला था. तेजस्वी प्रसाद यादव को 91,236 वोट मिले, तो वहीं सतीश कुमार को 68,503 वोट मिले. इस चुनाव में तेजस्वी यादव ने 22,733 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
राघोपुर विधानसभा चुनाव 2020(Raghopur Vidhan Sabha)
इस चुनाव में आरजेडी के तेजस्वी प्रसाद यादव और बीजेपी के सतीश कुमार के बीच मुख्य मुकाबला था. तेजस्वी प्रसाद यादव को 97,404 वोट मिले, तो वहीं सतीश कुमार को 59,230 वोट मिले. इस चुनाव में तेजस्वी यादव ने 38,174 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
राघोपुर विधानसभा चुनाव 2025 का मुकाबला
आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में राघोपुर विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला राजद और बीजेपी के बीच होने की संभावना है. अभी वहां के वर्तमान विधायक तेजस्वी प्रसाद यादव ने लागतार 2015 और 2020 में जीत कर विधायक बने और बीजेपी के सतीश कुमार को दोनों बार हराया. इस बार के चुनाव में आरजेडी की तरफ से तेजस्वी यादव का खड़ा होना लगभग तय है. वहीं बीजेपी में देखना होगा कि क्या इस बार सतीश कुमार को 2015 और 2020 के चुनाव में मिली हार के बाद उन्हें इस बार मैदान में खड़ा किया जाता है या नहीं.