Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव को लेकर प्रचार और जनसभाओं का सिलसिला जारी है. इस बीच कई ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही, जिन पर लोगों की नजरें ठहर जा रही है. कहीं कोई जलेबी बनाते तो कोई मिठाई बनाते दिख रहे. इस बीच अब केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय पकौड़ा बनाते दिखे. इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है.
राघोपुर प्रचार करने पहुंचे थे नित्यानंद राय
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में जब केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय भाजपा प्रत्याशी सतीश राय के समर्थन में जनसंपर्क करने पहुंचे, तो अचानक उन्होंने कड़ाही संभाल लिया और पकोड़े तलने शुरू कर दिए.
‘पकौड़ा तलना भी रोजगार है’
इस दौरान लोगों ने पहले सोचा कि यह कोई नया सेल्फी स्टॉल है पर जब मंत्री जी ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘देखिए भाइयो, पकौड़ा तलना भी रोजगार है’ तो सबने हंसते हुए पकोड़े के साथ-साथ राजनीति के नए फ्लेवर का स्वाद भी ले लिया. इस तरह से नित्यानंद राय के इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही.
तेज प्रताप यादव ने छानी थी जलेबी
मालूम हो इससे पहले तेजप्रताप यादव जलेबी छानते हुए दिखे थे. दरअसल, गयाजी जिले के वजीरगंज में तेज प्रताप यादव पहुंचे थे. यहां तरवां बाजार से गुजरने के दौरान उन्होंने रोड किनारे एक जलेबी की दुकान पर अचानक अपनी गाड़ी रुकवाई. इस दौरान उन्होंने खुद से जलेबी बनाई. साथ ही उन्होंने जलेबी का स्वाद चखा और दुकान के मालिक को पैसे भी दिये.
(हाजीपुर से कैफ अहमद की रिपोर्ट)

