Table of Contents
Bihar Chunav 2025: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को राघोपुर विधानसभा सीट पर घेरने के लिए बीजेपी ने घेराबंदी शुरू कर दी है. इस सीट से चुनाव लड़ चुके राकेश रौशन ने शनिवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस मौके पर कहा कि राघोपुर से विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को हराना राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का मुख्य उद्देश्य है.

राकेश की मां लड़ चुकी है राघोपुर से चुनाव
समारोह में दिलीप जायसवाल ने राकेश रौशन का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि 2000 में राकेश रौशन की मां ने राघोपुर से चुनाव लड़ा था. इसके बाद उन्होंने जनता दल यूनाइटेड से भी चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें 46900 वोट मिले. फिर 2020 में उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी से चुनाव लड़ा और लगभग 25000 वोट हासिल किए. इसके अलावा वे तिरहुत स्नातक क्षेत्र से भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
NDA की होगी जीत- बिहार बीजेपी चीफ
जायसवाल ने यह भी कहा कि राकेश रौशन के भाजपा में शामिल होने से राघोपुर में एनडीए की स्थिति और मजबूत होगी और यह सीट एनडीए की झोली में जाएगी. उन्होंने दावा किया कि अब राघोपुर में तेजस्वी यादव की हार तय हो चुकी है और एनडीए का चुनावी गठबंधन लगातार मजबूत हो रहा है.
उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए अब राघोपुर सीट को जीतने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. इसके अलावा जायसवाल ने कहा कि राकेश रौशन अब से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. इस बार राघोपुर सीट से भाजपा के उम्मीदवार सतीश कुमार हैं.
राघोपुर सीट को लंबे समय तक लालू यादव परिवार का गढ़ माना जाता रहा है. 1995 से लेकर 2020 तक यहां से लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने चुनाव जीते हैं. अब यह माना जा रहा है कि राघोपुर में इस बार तेजस्वी यादव और भाजपा के सतीश कुमार के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है.
इसे भी पढ़ें: दुलारचंद के पोते ने अनंत सिंह पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- दादा को गाड़ी से बाहर खींचकर मारी गोली

