21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वोटिंग से पहले तेजस्वी के लिए राघोपुर से आई बुरी खबर, राकेश रौशन ने थामा बीजेपी का दामन

Bihar Chunav 2025: राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके राकेश रौशन ने शनिवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राकेश रौशन का स्वागत करते हुए कहा कि एनडीए राघोपुर सीट पर तेजस्वी यादव को हराने के लिए पूरा जोर लगा देंगे.

Bihar Chunav 2025: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को राघोपुर विधानसभा सीट पर घेरने के लिए बीजेपी ने घेराबंदी शुरू कर दी है. इस सीट से चुनाव लड़ चुके राकेश रौशन ने शनिवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस मौके पर कहा कि राघोपुर से विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को हराना राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का मुख्य उद्देश्य है.

Rakesh Roshan
बिहार बीजेपी चीफ के साथ राकेश रौशन

राकेश की मां लड़ चुकी है राघोपुर से चुनाव

समारोह में दिलीप जायसवाल ने राकेश रौशन का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि 2000 में राकेश रौशन की मां ने राघोपुर से चुनाव लड़ा था. इसके बाद उन्होंने जनता दल यूनाइटेड से भी चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें 46900 वोट मिले. फिर 2020 में उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी से चुनाव लड़ा और लगभग 25000 वोट हासिल किए. इसके अलावा वे तिरहुत स्नातक क्षेत्र से भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

NDA की होगी जीत- बिहार बीजेपी चीफ

जायसवाल ने यह भी कहा कि राकेश रौशन के भाजपा में शामिल होने से राघोपुर में एनडीए की स्थिति और मजबूत होगी और यह सीट एनडीए की झोली में जाएगी. उन्होंने दावा किया कि अब राघोपुर में तेजस्वी यादव की हार तय हो चुकी है और एनडीए का चुनावी गठबंधन लगातार मजबूत हो रहा है.

उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए अब राघोपुर सीट को जीतने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. इसके अलावा जायसवाल ने कहा कि राकेश रौशन अब से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. इस बार राघोपुर सीट से भाजपा के उम्मीदवार सतीश कुमार हैं.

राघोपुर सीट को लंबे समय तक लालू यादव परिवार का गढ़ माना जाता रहा है. 1995 से लेकर 2020 तक यहां से लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने चुनाव जीते हैं. अब यह माना जा रहा है कि राघोपुर में इस बार तेजस्वी यादव और भाजपा के सतीश कुमार के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है.

इसे भी पढ़ें: दुलारचंद के पोते ने अनंत सिंह पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- दादा को गाड़ी से बाहर खींचकर मारी गोली

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel