Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस का कारवां रविवार को राघोपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचा. यहां बिदुपुर बाजार, चकौसन बाजार और चकसिकंदर में चौराहे पर चर्चा के बाद बिदुपुर स्थित राजकीयकृत उच्च माध्यमिक शिव सागर विद्या मंदिर रामदौली में चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय राजद विधायक और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के प्रतिनिधि के रूप में राजद नेता उत्पल यादव, भाजपा की ओर से पूर्व विधायक सतीश कुमार, जन सुराज की ओर से ई धर्मेंद्र कुमार और बुद्धिजीवी समाज के प्रतिनिधि के रूप में प्रो प्रमोद कुमार शर्मा जनता के सवालों का जवाब देने के लिए उपस्थित रहे.
राजद और भाजपा के लोग आपस में उलझे
कार्यक्रम के दौरान लोगों ने विधानसभा क्षेत्र के दोनों प्रखंडों के विकास को लेकर प्रतिनिधियों से सवाल पूछे. लोगों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क को लेकर सवाल पूछा. इस दौरान राजद और भाजपा के पक्ष में कुछ लोग आपस में उलझ भी गये.
युवाओं ने राघोपुर में डिग्री कॉलेज की मांग की
चौपाल में कच्ची दरगाह-राघोपुर-बिदुपुर सिक्सलेन पुल का क्रेडिट लेने के लिए भी प्रतिनिधियों के बीच होड़ रही. सवालों के बीच युवाओं ने राघोपुर में डिग्री कॉलेज की मांग जबरदस्त तरीके से उठायी. युवाओं ने कहा कि उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए युवाओं को पटना या हाजीपुर जाना होता है. ऐसे में गरीब वर्ग के छात्र-छात्राओं को परशानी होती है.
बाढ़ और कटाव का भी लोगों ने उठाया मुद्दा
लोगों का कहना था कि जब से 125 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा हुई है, तब से मात्र सात से आठ घंटे ही बिजली मिल पाती है. लोगों ने राघोपुर दियारे में हर साल आने वाली बाढ़ और कटाव को लेकर प्रतिनिधियों से सवाल पूछा. वहीं, बिदुपुर के चेचर में खुदाई के दौरान मिले बौद्धकालीन अवशेषों के कारण इसे बौद्ध सर्किट से जोड़ने की मांग की. रेफरल अस्पताल व बिदुपुर प्रखंड कार्यालय के बगल में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों का मुद्दा भी उठा.

