16.1 C
Ranchi

गुरूआ विधानसभा चुनाव 2025 (Gurua Assembly Election 2025)

Gurua Vidhan Sabha Chunav 2025

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Upendra Prasad Won BJP 99,758
Vinay Kumar Lost RJD 75,564
Sanjeev Shyam Lost Jan Suraaj Party 1,871
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Vinay Kumar Won RJD 70,761
Rajiv Nandan Lost BJP 64,162
Raghvendra Narayan Yadav Lost BSP 15,235
Sudhir Kumar Verma Lost JAPL 7,444
Yugesh Paswan Lost RSPS 2,336
Arvind Kumar Srivastwa Lost IND 1,905
Ramashray Ravidas Lost AHFBK 1,795
Binay Kumar Lost IND 1,666
Dilip Kumar Singh Lost IND 1,536
Ramadhar Singh Lost NCP 1,438
Md. Azaj Lost BHULKD 1,306
Ajay Kumar Lost pms 1,101
Uday Kumar Verma Lost IND 1,057
Raja Ram Azad Lost BRTYLKNYKP 991
Mithilesh Kumar Sharma Lost AIFB 873
Ranjan Kumar Barnwal Lost IND 802
Krishan Deo Singh Lost IND 685
Bhim Prasad Lost RSTJLKPS 628
Dinanath Prasad Lost AJPR 614
Arvind Kumar Lost PPID 492
Brajesh Pandey Lost RSWD 401
Vinod Paswan Lost IND 399
Ashok Kumar Singh Lost BHRTLKCHTP 333
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
RAJIV NANDAN Won BJP 56,480
RAMCHANDRA PRASAD SINGH Lost JD(U) 49,965
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
SURENDRA PRASAD SINHA Won BJP 46,767
BINDESHWARI PRASAD YADAV Lost RJD 35,331

गुरुआ विधानसभा चुनाव परिणाम

बिहार का गुरूआ विधानसभा सीट बेहद ही खास रहा है. इस सीट पर लालू प्रसाद यादव की पार्टी यानी कि आरजेडी का कब्जा रहा है. साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में भी आरजेडी के प्रत्याशी विनय कुमार ने बीजेपी के प्रत्याशी राजीव नंदन को 6599 वोटों से हरा दिया. खास बात यह है कि, गुरूआ विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति के वोटरों की संख्या काफी ज्यादा है. बिहार का गुरूआ विधानसभा क्षेत्र औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यह सीट बिहार की तमाम विधानसभा सीटों में बेहद खास माना जाता है. इस सीट पर काफी लंबे समय तक लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी का कब्जा रहा है. विधानसभा चुनाव 2020 में आरेजडी के प्रत्याशी विनय कुमार ने बड़ी जीत हासिल की थी और अपने विरोधी बीजेपी के प्रत्याशी राजीव नंदन को 6599 वोटों से हरा दिया था.

ये सभी प्रत्याशी थे चुनावी मैदान में…

बता दें कि, विधानसभा चुनाव 2020 में आरजेडी के विनय कुमार को 70761 वोट मिले तो वहीं, बीजेपी के राजीव नंदन को 64162 वोट मिले. इनके अलावा राष्ट्र सेवा दल के ब्रजेश पांडेय, जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के सुधीर कुमार वर्मा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रामाधार सिंह मुख्य रूप से चुनावी मैदान में थे. बता दें कि, गुरूआ विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति के वोटरों की संख्या काफी ज्यादा है.

पिछले कुछ सालों में हुए चुनावी नतीजे

वहीं, पिछले कुछ सालों में हुए चुनावी नतीजों पर नजर डालें तो, साल 1977 में यह सीट वजूद में आई थी. जनता पार्टी के उपेंद्र नाथ वर्मा विधायक चुने गए थे. इसके बाद साल 1980 और 1985 के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी. फिर 1990 और 1995 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर रामचंद्र सिंह ने जीत दर्ज की. इसके बाद साल 2000, 2005 के फरवरी और अक्टूबर में आरजेडी के शकील अहमद खान ने कब्जा जमाए रखा. फिर 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पहली बार जीत हासिल की. 2015 में भी बीजेपी की जीत कायम रही. लेकिन, 2020 में बीजेपी से आरजेडी ने फिर यह सीट छीन ली और विनय कुमार विधायक चुने गए. इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव में एक बार फिर बीजेपी और आरजेडी के बीच ही मुकाबला हो सकता है.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel