Viral Video: जंगल, जंगली जानवरों और पक्षियों के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो फिलहाल ट्रेंड कर रहा है. इसमें दिख रहा है कि एक पक्षी अपने सिर के साइज से भी काफी बड़ी मछली को निगल रहा है. मछली का साइज पक्षी के सिर से भी काफी बड़ा है, इसके बाद भी इस पक्षी ने पूरी की पूरी मछली को निगल लिया. वीडियो देख कर सोशल मीडिया पर यूजर्स हैरान हैं. वीडियो को अब तक 1 लाख 27 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है ‘पक्षी अपने सिर से बड़ी और शरीर की लंबाई के बराबर मछली निगल लिया.’
बड़ी सी मछली को निगल गया पक्षी
इस वायरल वीडियो को @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इसमें दिख रहा है कि पानी के अंदर से एक पक्षी ने बड़ी सी मछली को बाहर निकाला और उसे साबुत निगलने लगा. मछली की साइज काफी बड़ी होने के कारण ऐसा दिख रहा कि पक्षी को इसे निगलने में काफी परेशानी हो रही है, लेकिन आखिरकार वो इतनी बड़ी मछली को खा ही लिया.
वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो सोशल मीडिया पर सभी को हैरान कर रहा है. इंटरनेट पर यह तेजी से ट्रेंड कर रहा है. अपलोड करने के महज कुछ ही घंटों में वीडियो को करीब एक लाख 30 हजार लोगों ने देख लिया है. करीब दो हजार लोगों ने इस लाइक किया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किया है. कुछ लोगों ने दूसरे वीडियो अपलोड कर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कई यूजर्स ने किया कमेंट
एक यूजर ने लिखा महत्वाकांक्षा और भूख की सभी सीमाओं को चुनौती देने वाला एक साहसिक घूंट. एक और यूजर ने लिखा ‘आकार मायने नहीं रखता, दोपहर का भोजन तो दोपहर का भोजन ही है.’ एक और यूजर ने तो यहां तक लिख दिया ‘दुनिया के 7 अजूबों में एक और नाम जुड़ गया.
Viral Video: सांप-नेवले में छिड़ी भयंकर लड़ाई, इस बार भारी पड़ गया कोबरा, वीडियो वायरल

