Election Express: छपरा (सारण). इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम ने मंगलवार को तरैया विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच पहुंचकर उनके मुद्दों को टटोलने का प्रयास किया. तरैया के नंदकिशोर मार्केट परिसर में आयोजित प्रभात खबर चौपाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे मुद्दे हावी रहे. क्षेत्र से पलायन रोकने, युवाओं को रोजगार दिलाने, बेहतर शिक्षण संस्थान की स्थापना तथा अस्पतालों में इलाज के नाम पर हो रही अनियमितता पर रोक लगाने जैसे मुद्दों पर भी जनता ने नेताओं से तीखे सवाल पूछे.
वोट देने के लिए लोगों को किया जागरूक
इलेक्शन एक्सप्रेस द्वारा चौपाल में आये लोगों को मतदान के महत्व को समझाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक भी किया गया. जिला परिषद की उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, स्थानीय भाजपा विधायक जनक सिंह के प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, युवा राजद नेता व पूर्व प्रत्याशी मिथिलेश राय तथा कांग्रेस नेता व प्रखंड प्रमुख के प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विकू ने लोगों के सवालों का जवाब दिया. वहीं, इसुआपुर बाजार, पानापुर, पचौड़र व तरैया-मशरक मोड़ पर चौराहे पर चर्चा की गयी.
Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’

