16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: NDA में सीट बंटवारे से पहले ही संतोष निराला की बल्ले-बल्ले, CM नीतीश ने मंच से कर दिया बड़ा ऐलान

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले जदयू ने उम्मीदवारों के नाम तय करने की प्रक्रिया तेज कर दी है. बक्सर की सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजपुर सुरक्षित सीट से पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला को उम्मीदवार घोषित किया और जनता से उन्हें जिताने की अपील की.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा भले अभी बाकी हो, लेकिन जदयू ने उम्मीदवारों के नामों पर फैसला लेना शुरू कर दिया है. शनिवार को बक्सर जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुले मंच से राजपुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट के उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया. उन्होंने पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला को एनडीए का उम्मीदवार बताते हुए लोगों से उनके पक्ष में वोट करने की अपील की.

मंच से ही किया उम्मीदवार का ऐलान

बक्सर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने संतोष निराला को अपने पास खड़ा किया और जनता से अपील की- “कुछ ही दिन में चुनाव होने वाला है. आप लोग ध्यान दीजिएगा, इन्हें जिताइएगा. आप लोग चाहिएगा तो बड़ी संख्या में हम लोग चुनकर जाएंगे. बिहार को आगे बढ़ाने के लिए हमें मदद करिए.”

उन्होंने आगे कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि “ये कांग्रेस वाले केवल गड़बड़ करते रहे हैं. 20 साल पहले बिहार की स्थिति क्या थी, सबको पता है. आज हर जगह विकास के काम हो रहे हैं. अब बिहार पीछे नहीं रहेगा, बल्कि देश के सबसे आगे बढ़ेगा.”

विकास की सौगातें भी दीं

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर राजपुर विधानसभा क्षेत्र और बक्सर जिले के लिए 325 करोड़ 13 लाख रुपये की 5 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें मुख्य रूप से सड़कों का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य, गंगा तटबंध का सुदृढ़ीकरण और ‘भारत रत्न’ उस्ताद बिस्मिल्ला खां संगीत कॉलेज की स्थापना शामिल है.

संतोष निराला का सियासी सफर

संतोष कुमार निराला का राजपुर सीट से गहरा जुड़ाव रहा है. वे 2015 में इस सीट से पहली बार जीते थे. उस समय जदयू और राजद गठबंधन में थे और निराला ने बीजेपी प्रत्याशी विश्वनाथ राम को 32,788 मतों से हराया था. जीत के बाद उन्हें नीतीश कैबिनेट में परिवहन मंत्री बनाया गया.

हालांकि, 2020 के विधानसभा चुनाव में स्थिति उलट गई. कांग्रेस के विश्वनाथ राम ने निराला को 21,204 मतों से पराजित कर दिया. उस चुनाव में बीएसपी उम्मीदवार को भी भारी वोट मिले थे, जिससे मुकाबला और कठिन हो गया था.

2024 में चुनौती और उम्मीदें

इस बार जदयू ने समय से पहले साफ कर दिया है कि राजपुर से उनका चेहरा संतोष निराला ही होंगे. एक ओर वे अपने पुराने जनाधार और विकास कार्यों को भुनाने की कोशिश करेंगे, वहीं कांग्रेस और अन्य दलों के उम्मीदवार उनके लिए कड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं.

राजपुर सुरक्षित सीट का राजनीतिक इतिहास यही बताता है कि यहां मुकाबला हमेशा त्रिकोणीय या बहुकोणीय होता है. ऐसे में एनडीए का मजबूत गठबंधन और मुख्यमंत्री का खुला समर्थन संतोष निराला को बढ़त तो दे सकता है, लेकिन विपक्ष का गणित चुनावी मैदान को रोमांचक बनाएगा.

Also Read: Bihar Election 2025: लालू परिवार के गढ़ में सियासी संग्राम, क्या प्रशांत किशोर की एंट्री बदल सकती है राघोपुर का इतिहास

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel