21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Election Express: कल्याणपुर चौपाल में जनता ने की डिग्री कॉलेज की मांग, नेता बोले- होगा संपूर्ण विकास

Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस सोमवार को पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. इस दौरान टीम ने कोटवा, बझिया, जीउटाहा आदि में जनसंवाद कार्यक्रम किया, जहां लोगों ने खुलकर अपने मुद्दे उठाये. बिजली समस्या, रोजगार, राशन व पेंशन के मुद्दे छाये रहे. दौरे के बाद शाम में कल्याणपुर दुर्गा मंदिर स्थित सामुदायिक भवन में जन चौपाल का आयोजन किया गया, जहां विभिन्न पार्टियों के नेताओं व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जनता के सवालों का जवाब दिया.

Election Express: इलेक्शन एक्सप्रेस की चौपाल में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस दौरान चौपाल में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर खुलकर सवाल किये व जवाब मांगा. भाजपा की ओर से पूर्व विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह, राजद की ओर से प्रखंड अध्यक्ष असरार आलम, जनसुराज की ओर से रामशरण यादव, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे.

चौपाल की शुरुआत में पूर्व विधायक व वर्तमान विधायक के प्रतिनिधियों से लोगों ने सवाल किये. राजद प्रतिनिधि असरार आलम से लोगों ने कल्याणपुर बाजार के सर्वांगीण विकास को लेकर सवाल पूछा. लोगों का कहना था कि थाना व अंचल में भ्रष्टाचार चरम पर है. विधानसभा क्षेत्र में एक भी डिगी कॉलेज नहीं है, जबकि शीतलपुर नरदरवा नहर पर पुल नहीं है. स्कूल में प्रयोगशाला नहीं होने के कारण बच्चों को प्रैक्टिकल शिक्षा नहीं दी जाती है. राजद विधायक के प्रतिनिधि ने कहा कि जो भी समस्याएं हैं क्रमवार उन्हें दूर किया जायेगा. डिग्री कॉलेज के लिए पत्राचार किया जा रहा है.

सचिंद्र सिंह ने कहा कि कल्याणपुर का पहले विकास हुआ था, मौका मिला तो नये सिरे से विकास किया जायेगा. वहीं जनसुराज के रामशरण यादव ने कहा कि मौका मिला तो हम पेंशन दो हजार रुपये देंगे. सभी को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी. जदयू के मुक्तिनाथ सिंह ने कहा कि जितना विकास एनडीए गठबंधन में हुआ है, उतना कभी नहीं हुआ था. फिर नीतीश कुमार की सरकार बनेगी और फिर विकास की गति तेज होगी.

11Moti18
चौपाल में आई जनता

क्या बोले चौपाल में आए नेता

कल्याणपुर के विधायक प्रतिनिधि असरार आलम ने कहा कि विधायक के प्रयासों से यहां जल्द ही डिग्री कॉलेज खुलने का रास्ता साफ हो जाएगा. प्रक्रियाएं अंतिम चरण में हैं. इसके साथ ही अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए छात्रावास खोला जाएगा. इससे ग्रामीण इलाकों के बच्चों को पढ़ाई में सुविधा मिलेगी. दोनों योजनाएं क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव लाएंगी.

जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने बुजुर्गों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गयी है। लोगों को बिजली बिल से भी मुक्ति मिल गयी है. इससे लाखों परिवारों को आर्थिक सहारा मिलेगा व बुजुर्गों का जीवन स्तर सुधरेगा. यह कदम सामाजिक सुरक्षा व आम जनता को राहत देने की दिशा में ऐतिहासिक पहल है.

जन सुराज के पूर्व जिला अध्यक्ष रामशरण यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क व सिंचाई व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा. जनता के सहयोग से विकास का नया मॉडल लागू किया जाएगा, जिससे हर वर्ग को लाभ मिलेगा. उनकी सरकार पारदर्शिता व जनभागीदारी के साथ काम करेगी.

पूर्व विद्यायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारी कोशिश हमेशा क्षेत्र की बेहतरी के लिए रही है. वे आगे भी जनता के सुख-दुख में शामिल रहेंगे और विकास के मुद्दों पर काम करते रहेंगे. इस बार जनता ने उन्हें मौका नहीं दिया. कुछ लोगों की नाराजगी थी, जिसके कारण उन्हें अपेक्षित समर्थन नहीं मिल सका. वे जनता के निर्णय का सम्मान करते हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पांच प्रमुख मुद्दे

  1. कल्याणपुर बाजार को जलजमाव व बदहाली से मुक्ति दिलाकर करें सर्वांगीण विकास.
  2. कल्याणपुर के शीतलपुर नरदरवा नहर पर आवागमन के लिए बने बेहतरीन पुल, दूर हो आवागमन की परेशानी.
  3. स्कूलों में स्थापित प्रयोगशाला की सुविधा नहीं मिल रहा बच्चों को. संबंधित जनप्रतिनिधि व अधिकारी इस दिशा में काम करें.
  4. अंचल, प्रखंड व थाना आदि में भ्रष्टाचार व रिश्वत पर लगे लगाम, आम लोगों का हो काम.
  5. विधानसभा क्षेत्र में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है. बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए मोतिहारी व मुजफ्फरपुर जाना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 10 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel