19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Election Express: हायाघाट के चौपाल पर उठा अशोक पेपर मिल का मुद्दा, जनता से नजरें बचाते रहे नेता

Election Express: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस रविवार को हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में थी. हायाघाट प्रखंड के आनंदपुर चौक पर अवस्थित हेरिटेज पब्लिक स्कूल परिसर में चौपाल का आयोजन कि या गया. इसमें समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल हुए. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम में आम जनता ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से क्षेत्र के सभी मुद्दों पर तीखे सवाल किये. लोगों ने पूछा कि उनसे कि ये गये वादे पूरे क्यों नहीं हुए. प्रतिनिधियों ने धैर्य से लोगों के सवालों को सुना. इसके बाद गंभीरता से उन सवालों का जवाब दिया. सत्ता पक्ष ने अपनी उपलब्धियां गिनाई. विपक्ष ने विकास से अछूते इलाके का मुद्दा उठाते हुए घेरा.

Election Express: हायाघाट. प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस का रविवार को जिले में चौथा दिन था. सुरहाचट्टी चौक पर चौराहा कार्यक्रम में इलाके के रिक्शा चालक के जरिए क्षेत्र का असली चेहरा जानने का प्रयास किया गया. उनके जरिये नब्ज टटोलने के बाद इलेक्शन एक्सप्रेस की चौपाल आनंदपुर चौक अवस्थित हेरिटेज इंग्लिश स्कूल परिसर में लगी. चौपाल में राजद के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार गौरव ने अशोक पेपर मिल के मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाते हुए इसके लिए सामूहिक प्रयास की वकालत की. राजद ने कहा कि आनेवाली हमारी सरकार के फोकस में रोजगार व उद्योग रहेंगे. जनता भी इस मुद्दे पर भावुक दिखी. सत्ता पक्ष के नेता भी बेरोजगारों और किसानों को यह भरोसा नहीं दिला पाये कि वर्षों से बंद अशोक पेपर मिल कब चालू होगा.

ये नेता रहे मौजूद

चौपाल में भाजपा विधायक के प्रतिनिधि राजेश चौधरी, लोजपा सांसद के प्रतिनिधि पंकज चौधरी, जदयू के जिला प्रवक्ता रवींद्र यादव, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मो. चांद व राजद अतिपि छड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार गौरव ने जतना के तीखे सवालों का जवाब दिया. भाजपा विधायक प्रतिनिधि राजेश चौधरी ने कहा कि राजद शासन काल में इससे इलाके की हालत कैसी थी, यह किसी से छिपी नहीं है. महीनों बि जली के दर्शन नहीं होते थे. सड़क नाम की कोई चीज नहीं थी. स्कूलों का हाल बदहाल था. आज सब सामने है. सड़कों का जाल बिछा है. पुल-पुलिये बने हैं. स्कूल चकाचक व शिक्षकों से भरे हैं. गरीबों की पेंशन राशि बढ़ गयी. रोजगार मिल रहा है. वहीं लोजपा सांसद प्रतिनिधि पंकज चौधरी ने क्षेत्र की उन्नति को रेखांकित करते हुए जलसंकट व मॉडल स्कूल भच्छी के सवाल पर सांसद के माध्यम से समस्या दूर करने की बात कही.

Hayaghat2
Election express: हायाघाट के चौपाल पर उठा अशोक पेपर मिल का मुद्दा, जनता से नजरें बचाते रहे नेता 3

कारखाना चालू कराने के नाम पर अब तक छला गया

जदयू के जिला प्रवक्ता रवींद्र यादव ने पीएम मोदी व सीएम नीतीश के नेतृत्व में विकास की बयार चलने की बात कहते हुए कहा कि अगर कहीं कोई समस्या रह गयी है, तो उसकी जानकारी उपलब्ध करायें, शीघ्र निदान किया जायेगा. पहले बिजली के तार पर लोग कपड़े सुखाया करते थे, पर आज झोपड़ी तक बिजली से रोशन हो रही है. राजद ने कहा कि इतने सालों से एनडीए का शासन रहने के बावद भी सरनिया, घरारी सरीखे गांव में सड़क तक नहीं बनी है. जनप्रतिनिधि अपने वादे पर खरा नहीं उतर सके हैं. वहीं कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मो. चांद ने विधायक के पांच साल को उपलब्धि विहीन बताया. उन्होंने कहा कि अशोक पंपर मिल के नाम पर लोगों से वोट लिया, लेकिन आज तक कुछ नहीं किया गया. रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में भी काम नहीं हुआ है. यह अवधि फ्लॉप रही.

जनता ने भी उठाये कई मुद्दे

इस दौरान लोगों ने इलाके में डिग्री कॉलेज अब तक नहीं खोले जाने का मुद्दा उठाया. वहीं स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने, पलायन रोकने के लिए रोजगार की व्यवस्था, पेयजल की आपूर्त्ति की मांग उठायी. इस दौरान शराब बंदी का भी विपक्ष के लोगों ने जोर-शोर से मुद्दा उठाया. महत्वाकांक्षी जलापूर्त्ति योजना नल-जल को लेकर भी सत्ता पक्ष को घेरा. वहीं सत्ता पक्ष के लोगों ने धैर्य से उनके सवाल सुनने के बाद एक-एक कर जवाब दिया. इन मुद्दों पर सरकार की ओर से किये गये कार्यों की जानकारी दी.

जनता ने पूछे सवाल, नेताओं ने दिया जवाब

एनडीए शाासन में प्रदेश के साथ विधानसभा क्षेत्र का भी चहुंमुखी विकास हुआ है. सड़कों का जाल बिछा है. बिजली घर-घर पहुंच गयी है. पेयजल संकट को लेकर सांसद गंभीर हैं. इसके लिए वरीय पदाधिकारी से संपर्क भी किया. आनेवाले समय में रोजगार की दिशा में भी सरकार तत्पर है. युवाओं को नौकरी व रोजगार से जोड़ने के लिए अगली सरकार का फोकस रहेगा. सांसद शांभवी चौधरी को भच्छी मॉडल स्कूल के वर्षों पूर्व निर्मित भवन को उपयोग में लाने के लिए अवगत करायेंगे. अन्य समस्या का भी हल किया जायेगा.

  • पंकज चौधरी, प्रतिनिधि, लोजपा सांसद

क्षेत्र का कोई इलाका ऐसा नहीं है, जहां विकास कार्य नहीं किये गये हों. सड़क, पुल-पुलिया, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य सभी क्षेत्र में कार्य किये गये हैं. जलसंकट की सूचना जिन-जिन इलाकों से आयी, वहां जलापूर्त्ति के लिए विधायक स्तर से काम हुआ. अशोक पेपर मिल के लिए भी विधायक लगातार प्रयासरत रहे हैं. कहीं कोई समस्या रह गयी है, तो बतायें, हम उसे सरकार तक पहुंचाकर उसे दूर कराने की कोशिश करेंगे.

  • राजेश चौधरी, प्रतिनिधि, भाजपा विधायक

सभी जगहों पर रोड, बिजली सहित अन्य संसाधन को पहुंचा दिया गया है. रोजगार की दिशा में पहल शुरू हुई है. पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार की सरकार में बिहार व देश की काफी प्रगति हुई है. हायाघाट विधानसभा में विकास कार्य साफ दिखता है. विपक्ष चाहे लाख विरोध कर ले, लेकिन जनता के सामने सबकुछ है. एपीएम को चालू करने के प्रति सरकार गंभीर है. मामला अदालत के अधीन है. वैसे इस जगह पर दूसरे उद्योग को चालू करने के लिए भी प्रयास चल रहा है.

  • रविंद्र यादव, जिला प्रवक्ता, जदयू

दशकों से अशोक पेपर मिल बंद है. पिछले चुनाव में मौजूदा विधायक ने इसे चालू करने का वादा किया था. सरकार का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई नतीजा सामने नहीं आया है. आज भी कई गांव ऐसे हैं, जहां सड़क नहीं है. पुल-पुलिया नहीं बनने के कारण लोगों को आवागमन में समस्या झेलनी पड़ती है. हमारी सरकार बनी तो युवाओं को रोजगार दिया जायेगा. बुनियादी समस्याओं को दूर किया जायेगा. महिलाओं के उत्थान के लिए अलग से योजना चलाई जायेगी.

  • मो. चांद, प्रखंड अध्यक्ष जदयू

सिरनिया, घरारी सहित कई गांवों में सड़क नहीं है. लोगों को बिजली की सुविधा भी नहीं मिली है. जब तक गरीब, दलित-महादलित,पिछड़ा-अतिपिछड़ा तक विकास नहीं पहुंचेगा, तब तक विकास नहीं कहा जा सकता. 17 महीने की हमारी सरकार में हमारे नेता ने लाखों युवाओं को अपने वादे के अनुसार रोजगार दिया. फिर से हमारी सरकार बनी तो हम रोजगार की दिशा में तीव्र गति से काम करेंगे. क्षेत्र की किसी भी जनता को बुनियादी जरूरतों के लिए परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी.

  • कुमार गौरव, प्रदेश उपाध्यक्ष, राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ

Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel