Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में हैं. इस बीच वे आज भागलपुर पहुंचे. जिले में मुख्यमंत्री की तीन जनसभाएं होने वाली है. सबसे पहले सीएम नीतीश कुमार गोपालपुर विधानसभा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंच से लालू-राबड़ी शासनकाल की याद दिलाई. साथ ही जमकर हमला बोला.
लालू-राबड़ी शासनकाल पर बरसे
सीएम नीतीश ने कहा, पहले की सरकार फालतू थी. पहले वाली स्थिति में बहुत ही बुरा हाल था. शाम के बाद लोग घर से नहीं निकल पाते थे. अपने इलाके में सब बंद हो जाते थे. लेकिन अब बच्चा, लड़का या फिर लड़की आराम से कभी भी घूम सकते हैं. पहले हिंदू और मुस्लिम के बीच झगड़े होते थे. ना पढ़ाई, ना इलाज, ना सड़कें और ना ही बिजली की व्यवस्था थी. लेकिन हमारी सरकार ने इन सब पर काम किया.
जेडीयू प्रत्याशी बुलो मंडल के लिये मांगा समर्थन
दरअसल, गोपालपुर सीट से इस बार गोपाल मंडल का टिकट काट दिया गया. जबकि राजद से जेडीयू में शामिल हुए बुलो मंडल को यहां से प्रत्याशी बनाया गया. बुलो मंडल के समर्थन में सीएम नीतीश ने प्रचार किया और लोगों से समर्थन मांगा. हालांकि, एक तरफ एनडीए सरकार की खूबियां गिनाई तो दूसरी तरफ महागठबंधन पर जमकर कटाक्ष किया.
एनडीए की खूब की वाहवाही
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी कहा, पहले वाली सरकार यानी कि महागठबंधन की सरकार ने कोई काम नहीं किया था. लेकिन एनडीए जब सरकार में आई तो कानून का राज स्थापित हुआ. सीएम ने यह भी कहा, 2006 में ही कब्रिस्तानों की घेराबंदी हमलोगों ने शुरू की, ताकि किसी तरह का विवाद ना हो. हिंदू हो या फिर मुस्लिम हमने सबके लिये काम किया. इस दौरान सीएम नीतीश ने महिलाओं के लिये गिये गए काम, महिलाओं को मिले आरक्षण के अलावा युवाओं के लिये किये गए एक करोड़ नौकरी और रोजगार का जिक्र किया. एनडीए की जमकर वाहवाही की.

