ePaper

Bihar Election 2025: 'पहले की सरकार फालतू थी, बहुत बुरा हाल था', भागलपुर में सीएम नीतीश लालू-राबड़ी शासनकाल पर भड़के

3 Nov, 2025 12:23 pm
विज्ञापन
Bihar Election 2025 previous government was useless CM Nitish attack on Lalu-Rabri in Bhagalpur

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Bihar Election 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर पहुंचे जहां उन्होंने एक बार फिर लालू-राबड़ी शासनकाल की याद दिलाई और जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, पहले की सरकार फालतू थी. पहले वाली स्थिति में बहुत ही बुरा हाल था.

विज्ञापन

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में हैं. इस बीच वे आज भागलपुर पहुंचे. जिले में मुख्यमंत्री की तीन जनसभाएं होने वाली है. सबसे पहले सीएम नीतीश कुमार गोपालपुर विधानसभा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंच से लालू-राबड़ी शासनकाल की याद दिलाई. साथ ही जमकर हमला बोला.

लालू-राबड़ी शासनकाल पर बरसे

सीएम नीतीश ने कहा,  पहले की सरकार फालतू थी. पहले वाली स्थिति में बहुत ही बुरा हाल था. शाम के बाद लोग घर से नहीं निकल पाते थे. अपने इलाके में सब बंद हो जाते थे. लेकिन अब बच्चा, लड़का या फिर लड़की आराम से कभी भी घूम सकते हैं. पहले हिंदू और मुस्लिम के बीच झगड़े होते थे. ना पढ़ाई, ना इलाज, ना सड़कें और ना ही बिजली की व्यवस्था थी. लेकिन हमारी सरकार ने इन सब पर काम किया.

जेडीयू प्रत्याशी बुलो मंडल के लिये मांगा समर्थन

दरअसल, गोपालपुर सीट से इस बार गोपाल मंडल का टिकट काट दिया गया. जबकि राजद से जेडीयू में शामिल हुए बुलो मंडल को यहां से प्रत्याशी बनाया गया. बुलो मंडल के समर्थन में सीएम नीतीश ने प्रचार किया और लोगों से समर्थन मांगा. हालांकि, एक तरफ एनडीए सरकार की खूबियां गिनाई तो दूसरी तरफ महागठबंधन पर जमकर कटाक्ष किया.

एनडीए की खूब की वाहवाही

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी कहा, पहले वाली सरकार यानी कि महागठबंधन की सरकार ने कोई काम नहीं किया था. लेकिन एनडीए जब सरकार में आई तो कानून का राज स्थापित हुआ. सीएम ने यह भी कहा, 2006 में ही कब्रिस्तानों की घेराबंदी हमलोगों ने शुरू की, ताकि किसी तरह का विवाद ना हो. हिंदू हो या फिर मुस्लिम हमने सबके लिये काम किया. इस दौरान सीएम नीतीश ने महिलाओं के लिये गिये गए काम, महिलाओं को मिले आरक्षण के अलावा युवाओं के लिये किये गए एक करोड़ नौकरी और रोजगार का जिक्र किया. एनडीए की जमकर वाहवाही की.

Also Read: Bihar Election 2025: तेजस्वी से ओवैसी बोले- बाबू एक्स्ट्रीमिस्ट को तुम जरा अंग्रेजी में लिखकर बता दो, दिया ओपन चैलेंज

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें