Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार का सिलसिला जारी है. इस बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज में प्रचार करने पहुंचे, जहां उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला. इसके साथ ही खुले मंच से चैलेंज भी कर दिया. असदुद्दीन ओवैसी ने तेजस्वी से कहा, बाबू एक्स्ट्रीमिस्ट को तुम जरा अंग्रेजी में लिखकर बता दो. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी का कहीं ना कहीं दर्द छलक उठा.
खुले मंच से तेजस्वी को दिया चैलेंज
अपने भाषण में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, एक पत्रकार ने तेजस्वी यादव से पूछा कि उन्होंने ओवैसी के साथ गठबंधन क्यों नहीं किया. तेजस्वी ने कहा कि ओवैसी एक चरमपंथी, एक कट्टरपंथी, एक आतंकवादी है. मैं तेजस्वी से पूछता हूं, ‘बाबू चरमपंथी को तुम जरा अंग्रेजी में लिख के बताओ’. वह मुझे चरमपंथी कहते हैं क्योंकि मैं अपने धर्म का गर्व से पालन करता हूं. इस तरह से ओवैसी मंच से खूब गरजे.
ओवैसी ने मांगी थी छह सीटें
मालूम हो, बिहार चुनाव को लेकर चर्चा जोरों पर थी कि एआईएमआईएम इस बार महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ सकती है. ओवैसी की पार्टी ने छह सीटों की मांग की थी. लेकिन, तमाम प्रयासों के बावजूद वे महागठबंधन में शामिल नहीं हो सके. जिसके कारण उनका दर्द छलक उठा. ओवैसी की पार्टी अकेले ही चुनावी मैदान में है. इसके साथ ही एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लगातार सीमांचल में दौरा कर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं.
किशनगंज में खूब गरजे ओवैसी
किशनगंज में भाषण के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, मैं अल्लाह के बाद किसी के आगे सिर नहीं झुकाता. एक सच्चे मुसलमान की तरह अल्लाह की इबादत करता हूं. मैं दाढ़ी और टोपी रखता हूं तो मुझे चरमपंथी कहते हैं. अगर ऐसा है तो मुझे एक्सट्रीमिस्ट कहलाना ही पसंद है. तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा, कान खोल कर सुन लें और अंग्रेजी में इसे लिखकर दिखा दें.
2020 में ओवैसी ने जीती थी 5 सीटें
2020 विधानसभा चुनाव की बात करें तो, ओवैसी की पार्टी ने पांच सीटों पर जीत हासिल की थी. हालांकि, कुछ समय के बाद उनकी पार्टी के चार विधायक तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी में शामिल हो गये थे. जिसके बाद से ही वे तेजस्वी यादव पर हमलावर बने हुए थे. हालांकि, इस बार यानी कि 2025 के विधानसभा चुनाव में वह महागठबंधन के साथ मिलकर लड़ना चाहते थे. लेकिन ऐसा नहीं होने पर उनका दर्द किशनगंज में छलका और उन्होंने तेजस्वी यादव पर तीखा तंज कसा.
Also Read: Bihar Elections 2025: राघोपुर की रणभूमि, लालू परिवार की विरासत और तेजस्वी की अग्निपरीक्षा

