16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘नेता सब चुवाव लड़ै छै, हम्में सब दिन रात समस्या से लड़ै छियै’, गोपालपुर विधानसभा सीट का जानिए कैसा है हाल

Bihar Election 2025: भागलपुर जिले का गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र इस बार भी राजनीतिक सरगर्मी का केंद्र बना हुआ है. गोपाल मंडल और बुलो मंडल की खींचतान के बीच यहां जातीय समीकरण, बाढ़-कटाव, पलायन और नवगछिया को जिला बनाने की मांग जैसे मुद्दे चुनाव की दिशा तय करेंगे.

Bihar Election 2025: गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में राजनीति के मिजाज को भांपने का प्रयास प्रभात खबर ने किया. गोपाल मंडल व भुलो मंडल की राजनीतिक खींचतान के कारण चर्चा में रहे इस क्षेत्र के लोग क्या सोचते-समझते हैं, जिसे जानने के लिए लोगों से बात की. साथ ही वहां की समस्याओं व सामाजिक समीकरण को भी समझने के साथ चुनाव के मुद्दे को भी जाना. उनके चेहरे पर दर्जनभर रेखाएं, मानो कोई नक्शा हो, जिसके जरिए वह अपने अतीत का रास्ता पहचानते हों. उनकी आंखें नम हैं. कई जीवित सवाल मन की गहराइयों से उठते हैं. ये हैं अरुण कुमार, सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षक.

क्या बोले अरुण

भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के छोटी परबत्ता जाने के रास्ते में अरुण से जब मुलाकात हुई, तब तेजी से दोपहर की ओर बढ़ता समय है. गोपालपुर के अतीत से लेकर वर्तमान तक, जातीय हिंसा-अपराध-राजनीति-स्थानीय मुद्दों पर चर्चा होती है. अरुण बाबू स्पष्ट समझाते हैं- “समस्याएं हैं, मुद्दे हैं, लेकिन चुनाव में अंत-अंत तक जाति का फैक्टर ही काम करता है. लोग बातें तो लंबी-चौड़ी करेंगे, लेकिन वोट डालने के पहले एक ही सूत्र होगा-बेटी व वोट जाति को.”

अरुण बाबू की बात सही है. आगे हर चौक-चौराहे पर चर्चाएं गूंज रही हैं- “बुलो की जीत आसान नहीं है. गोपाल मंडल गंगोता का वोट काटेगा. अरे तो क्या हुआ यादव वोट भी तो कट रहा है. डबलू यादव को सब यादव का वोट थोड़े मिलेगा, मोती यादव वोट काटेगा. फॉरवर्ड और बनिया का वोट को जदयू को ही मिलेगा.” जातीय समीकरणों की इन अंतहीन चर्चाओं में लोकतंत्र, चुनाव और मतदान औपचारिक लग रहा है. हालांकि, अभी लोग खुलकर कुछ नहीं बोल रहे. खास कर गोपाल मंडल के सवाल पर सन्नाटा पसर जाता है. ग्रामीणों का एक ही जवाब है-जिधर हवा बहेगी, उधर वोट करेंगे.

जैसे दूध में पानी, वैसे राजनीति में अपराध

गोपालपुर बिहार की हॉट सीटों में शुमार है. जेब में टिकट होने का दावा करनेवाले और लगातार चार बार (2005, 2010, 2015, 2020) विधायक रहे जदयू के नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का टिकट कट गया. इस बार जदयू से मैदान में हैं-पिछले साल राजद छोड़कर पार्टी में शामिल हुए पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल और बगावती तेवर में गोपाल मंडल.

इसके अलावा वीआइपी से प्रेम सागर उर्फ डबलू यादव, जनसुराज से मनकेश्वर सिंह उर्फ मंटू प्रमुख और निर्दलीय संजीव कुमार यादव उर्फ मोती यादव के चुनाव मैदान में उतरने से पूरा चुनाव जातीय-सामाजिक समीकरणों का शतरंज बन गया है. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक स्थानीय शिक्षाविद् कहते हैं- “प्रत्याशियों की पृष्ठभूमि पर चर्चा बेमानी है. गोपालपुर की राजनीति में अपराध वैसे ही घुला है, जैसे दूध में पानी.”

गोपालपुर वर्षों हिंसा-प्रतिहिंसा को लेकर अपराध का पर्याय बना रहा. सैकड़ों हत्या हुईं. कई इलाकों खास कर दियारा में वर्षों तक आपराधिक गिरोहों की सक्रियता रही है. बेलगाम अपराध के कारण ही नवगछिया पुलिस जिला बना. हाल के वर्षों में हालात सुधरे हैं, लेकिन अपराधमुक्त समाज की मंजिल अब भी दूर है.

बाढ़-कटाव-विस्थापन है स्थायी मुद्दा

गंगा और कोसी की धाराओं के बीच बसे गोपालपुर में त्रासदी से भरा मुद्दा है-बाढ़, कटाव और विस्थापन. विस्थापन-पुनर्वास यहां के वाशिंदों की नियति है. सैदपुर के किसान रविरंजन कुमार बताते हैं- “हजारों एकड़ जमीन कट गयी. कटाव से बचाव के लिए हर साल करोड़ों खर्च होते हैं. फिर भी बाढ़-कटाव नहीं रुका है. गांव के गांव कट चुके हैं. जाह्नवी चौक से यदि पक्का बांध बने, तो लोगों को कटाव से मुक्ति मिलेगी. कभी ये इलाका केला की खेती के लिए देश भर में प्रसिद्ध था. यदि बाढ़-कटाव से राहत मिले, तो गोपालपुर का भविष्य स्वर्णिम होगा.”

साहू परबत्ता के पहले सड़क किनारे केला बेचती उजियारी देवी कहती हैं- “हर चुनाव में नेताजी आबै छै, वादा करै छै, लेकिन बाढ़ आरू कटाव के समस्या त धरले छै.” किसान उपेंद्र ठाकुर कहते हैं- “बांध हर साल टूटै छै, मरम्मत खाली कागज पर होय छै.” देव कुमार मंडल कहते हैं- “हम्में सब हर साल गंगा कोसी कटाव में उजरै छियै, नेताजी बाढ़ देखै नाव सें आबै छै, फोटो खिचाय का चली जाय छै.” युवा वैभव का कहना है- “हमरो इलाका में शिक्षा के स्थिति कमजोर छै. केंद्रीय विद्यालय खुली जैतिहै, त बच्चा सब क बाहर पढ़ै ल नय जैतिहै.” बलराम दास मंडल कहते हैं- “किसान सब के लेल कोनो योजना कहां झलकै छै. हर साल फसल डूबी जाय छै, मुआवजा केवल कागज में म छै.”

हर जुबान पर एक ही मांग-जिला का दर्जा

बेरोजगारी और पलायन ने भौगोलिक रूप से चुनौतीपूर्ण और राजनीतिक रूप से जटिल गोपालपुर के सामाजिक ढांचे को कमजोर किया है. यह क्षेत्र पूरी तरह कृषि प्रधान है. यहां केला, मकई, परवल और काला उड़द की खेती होती है. दियारा इलाकों में बड़े पैमाने पर मछली पालन होता है. अकूत पैदावार के बाद भी किसान गरीब हैं. खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, भंडारण सुविधा और उचित मूल्य से वंचित हैं. शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में भी कई चुनौतियां हैं. स्थानीय लोगों की माने, तो इन सारी समस्याओं का एक ही समाधान है-नवगछिया को जिला का दर्जा.

जिला बनाने के मुद्दे पर राजनीति, धर्म, जाति की दीवार टूट जाती है. गोपालपुर के कोने-कोने में हर वर्ग, हर जाति के लोग एकमत हैं कि जिला का दर्जा मिले. अधिवक्ता अजीत कुमार कहते हैं- “जदयू सरकार में कई विकास कार्य हुए हैं, पर रफ्तार धीमी है. बिना पूर्ण जिला बने विकास असंभव है.” नवगछिया कोर्ट में अधिवक्ता आलोक कुमार व कृष्ण कुमार आजाद याद दिलाते हैं- “1992 में नवगछिया पुलिस जिला बना था. 33 वर्षों से पूर्ण जिला बनाने की मांग उठ रही है. यहां पुलिस, शिक्षा, रेलवे सब कुछ है. फिर भी राजस्व जिला क्यों नहीं?”

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel