BREAKING NEWS
शहर चुने:
साहिबगंज न्यूज़
अलग-अलग जगहों पर कुत्तों ने 12 को काटा, अधिकतर बच्चे
बरहरवा प्रखंड क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है, जिसमें कई लोगों खासकर बच्चों और बुजुर्गों को काटकर घायल किया गया है। मंगलवार को हस्तीपाडा, पलाशबोना, आगलोई और इस्लामपुर में करीब दर्जन भर लोग कुत्तों के शिकार बने। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में इलाज दिया गया, जहां दवाइयां और टांके लगाए गए। इस घटना से गांवों में दहशत फैल गई है और ग्रामीण प्रशासन से पागल कुत्तों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। पशु चिकित्सक एहतेशामुल हक ने बताया कि आवारा कुत्तों का वैक्सीनेशन जरूरी है लेकिन टीम न होने से कार्य में दिक्कत आ रही है, जिसे सुधारने के लिए अधिकारीयों से मांग की जाएगी।
वीडियो
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
अन्य खबरें
Latest साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) in Hindi
यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .
