12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य और हेपेटाइटिस की रोकथाम पर दी गयी जानकारी

टीकाकरण और इलाज के महत्व पर भी चिकित्सकों ने प्रकाश डाला.

साहिबगंज. सदर अस्पताल, साहिबगंज परिसर में विश्व स्तनपान सप्ताह एवं विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर गुरुवार को एक संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान एवं डीएस डॉ. देवेश कुमार ने संयुक्त रूप से पौधों को जल अर्पण कर किया. इस अवसर पर दोनों महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए जागरूकता सत्र आयोजित किये गये. सिविल सर्जन डॉ. पासवान ने कहा कि स्तनपान और हेपेटाइटिस जैसे विषयों को केवल प्रतीकात्मक रूप से एक दिन या सप्ताह में नहीं, बल्कि पूरे समाज में निरंतर जागरूकता और व्यवहारिक क्रियान्वयन की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हर माँ, परिवार और समुदाय तक इन विषयों से संबंधित सही जानकारी और आवश्यक सहायता पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है. सत्र में स्तनपान के लाभ, सही तरीके तथा समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया गया. साथ ही हेपेटाइटिस जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम, समय पर जांच, टीकाकरण और इलाज के महत्व पर भी चिकित्सकों ने प्रकाश डाला. इस कार्यक्रम में एसएनयूआई के नोडल पदाधिकारी डॉ. फरोग हसन, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. सचिन, डॉ. तबरेज सहित अन्य चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम, डीपीसी, डीडीएम, डीपीएमयू कोऑर्डिनेटर, अस्पताल के अन्य कर्मी, लाभुक और बड़ी संख्या में सहिया बहनें मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel