BREAKING NEWS
शहर चुने:
पाकुड़ न्यूज़
रन फॉर यूनिटी के तहत मैराथन दौड़ में दुमका के बेंटियूस बने विजेता
सिदो-कान्हू मेमोरियल क्लब, विशनपुर की ओर से हिरणपुर में रन फॉर यूनिटी के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें हिरणपुर, पाकुड़, दुमका और साहेबगंज के युवाओं ने भाग लिया। उद्घाटन बीडीओ टुडू दिलीप, सीओ मनोज कुमार और मुखिया नायका सोरेन ने किया। बेंटियूस मरांडी ने प्रथम स्थान हासिल किया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बीडीओ ने युवाओं को ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने और समाज में एकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया। मुखिया नायका सोरेन ने बताया कि मैराथन वर्षों से आयोजित हो रही है। रात्रि में भव्य मेला भी आयोजित हुआ, जिसमें नशापान और जुआ के दुष्प्रभावों पर जागरूकता फैलायी गई। कार्यक्रम में कई गणमान्य और ग्रामीण उपस्थित थे।
वीडियो
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
अन्य खबरें
Latest पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) in Hindi
यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .
