बरहरवा. भाई-बहन के अटूट प्यार का त्योहार रक्षाबंधन को लेकर शुक्रवार को बरहरवा बाजार में दिनभर चहल-पहल रही. इस दौरान देर शाम तक महिलाएं एवं बच्चियां रंग-बिरंगी राखियां खरीदने के लिये उत्साहित दिखीं. दुकानदार भानु महतो ने बताया कि इस वर्ष बाजार में 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की स्टोन राखी, डायमंड राखी, धागे वाली राखी, ब्रेसलेट स्टाइल राखियां बहुत अधिक बिकी. बच्चों को मोटू पतलू, छोटा भीम, डोरेमॉन और रंग-बिरंगी लाईट वाली राखियां बहुत अधिक पसंद आ रही है. धार्मिक दृष्टि से रेशमी धागे, ओम, स्वास्तिक, रुद्राक्ष, श्री गणेश, राधे-राधे, श्रीकृष्ण आदि चिन्हों वाली राखियां श्रेष्ठ मानी जाती है. जिनकी डिमांड भी इस बार बढ़ी है. कई लोग सूती और फ्रेंड वाली राखियों की भी मांग कर रहे है. वहीं, रक्षाबंधन को लेकर शहर के मिठाई दुकानों, कपड़े दुकानों व गिफ्ट दुकानों में भी जमकर खरीदारी हुयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

