12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काम में तेजी लायें, सितंबर में प्रस्तावित है साहिबगंज स्टेशन का उद्घाटन

रेलवे स्टेशन का हावड़ा जोन के चीफ इंजीनियर ने किया निरीक्षण, कहा :

साहिबगंज

पूर्व रेलवे हावड़ा जोन के मुख्य अभियंता विक्रम गुप्ता ने साहिबगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने नवनिर्मित भवन में संचालित बुकिंग काउंटर, यात्री विश्राम गृह, शौचालय व अन्य यात्री सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए कार्यों में गति लाने को कहा. मुख्य अभियंता ने अमृत भारत योजना के तहत करीब 26 करोड़ रुपये की लागत से हो रहे विकास कार्यों की बारीकी से जांच की और समय-सीमा में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. स्टेशन परिसर में फैले मलबे को जल्द हटाने को कहा गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे सर्कुलर एरिया की सड़कें संकरी पायी जाने पर उन्हें चौड़ा करने की बात कही. उन्होंने प्लेटफार्म नंबर दो पर कोई कार्य न होते देख नाराजगी जतायी. संबंधित अधिकारियों को जल्द कार्य आरंभ करने के निर्देश दिया. बताया कि सितंबर में स्टेशन का उद्घाटन प्रस्तावित है. इसलिए लगातार निरीक्षण और समीक्षा की जा रही है. निरीक्षण में हावड़ा व मालदा रेल मंडल के अधिकारी, स्टेशन प्रबंधक राजहंस पाठक सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel