साहिबगंज. शहर के अनुमंडल भवन स्थित एसडीपीओ कार्यालय में शुक्रवार को सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की के नेतृत्व में अपराध गोष्ठी हुई. इसमें पुलिस निरीक्षक सहित कई थाना प्रभारी मौजूद थे. एसडीपीओ ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर थाना क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए. खासकर सड़कों पर रैली एवं बच्चों के स्कूल जाने के समय में पुलिस व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना है. कहा कि सभी चौक चौराहे एवं गलियों में पेट्रोलिंग बढ़ाएं. संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल को तैनात करें, ताकि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर कोई दिक्कत ना हो. उन्होंने थाना में लंबित मामले को लेकर खास निर्देश दिया है. कहा है कि जिनके थाने में ज्यादा दिन से लंबित मामले पड़े हैं उसका फौरन निष्पादन कर वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट सबमिट करें. वरना शो-कॉज किया जायेगा. सुनसान जगहों पर शराब का सेवन करने एवं हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. कहा कि इस प्रकार सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करें, ताकि कोई अप्रिया घटना घटित ना हो. अवैध कारोबार जैसे शराब, गांजा एवं अवैध लॉटरी बिक्री मामले में खास निर्देश दिया है कि इस प्रकार की खबर मिलने पर संबंधित थाना प्रभारी की जवाबदेही होगी. मौके पर पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रूपेश कुमार, एसटी-एससी थाना प्रभारी सन्नी डेविड बारा, बोरियो थाना प्रभारी पंकज वर्मा, एसआइ शाहरुख खान, एसआइ अमित कच्छप आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

