पतना. रांगा थाना क्षेत्र के महकूब के समीप लोडर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से घायल ऑपरेटर की इलाज के दौरान मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. बोकारो जिला अंतर्गत दुग्दा थाना क्षेत्र के चंदाडीह निवासी रामेश्वर महतो (54) पिछले कुछ वर्षों से एक क्रशर में लोडर चला रहा था. रामेश्वर, महकूब से रेलवे साइडिंग की ओर जा रहा था. इसी बीच पुलिया के समीप लोडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज हेतु स्थानीय चिकित्सकों के पास भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिये पश्चिम बंगाल के मालदा स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर, मामले को लेकर रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने कहा कि जानकारी प्राप्त हुयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

