साहिबगंज. जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा सिदो-कान्हू स्टेडियम में गुरुवार को चौथी झारखंड राज्य ओपन जेवलिन थ्रो बालक-बालिका अंडर-14, अंडर-16, अंडर-18, अंडर-20 महिला एवं पुरुष का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया. विजेता खिलाड़ियों को बतौर मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत, विशिष्ट अतिथि डीइओ दुर्गानंद झा, डीएसइ कुमार हर्ष व जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने पुरस्कृत किया. मौके पर जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव माधव चंद्र घोष, गौतम झा, कोच निमाई चौधरी, कोच योगेश यादव, प्रकाश सिंह बादल, अशोक कुमार साहनी तकनीकी पदाधिकारी आदित्य कुमार, मनोज कुमार, बमबम, बिरेंद्र कुमार, साहिल, सुमित कुमार, मिथुन कुमार, गौरव झा,छोटे लाल कामत, सुधीर, लालू समेत आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु थे. प्रतियोगिता का परिणाम बालक अंडर-14- प्रथम संतोष मुर्मू- साहिबगंज-49.80 मीटर, द्वितीय डेविड एक्का-साहिबगंज-45.75 मीटर व तृतीय आकाश मंडल-साहिबगंज- 43.90 मीटर, बालक अंडर-16- प्रथम विष्णु मुर्मू- देवघर-55.00 मीटर, द्वितीय पृथ्वी राज मंडल-साहिबगंज-52.83 मीटर व तृतीय आयुष कुमार-पलामू 45.62 मीटर, बालक अंडर-18- प्रथम विवेक कुमार यादव-साहिबगंज – 59.40 मीटर, द्वितीय रोशन कुमार महतो-बोकारो-47.55 मीटर व तृतीय मंटू ठाकुर-पाकुड़-42.56, बालक अंडर-20-प्रथम नीरज कुमार यादव-साहिबगंज-54.85 मीटर, द्वितीय शिवम कुमार मंडल-साहिबगंज-49.68 मीटर व तृतीय सुबोध कुमार महतो-रामगढ़-42.24 मीटर विजेता रहे. पुरुष वर्ग- प्रथम आकाश कुमार यादव-साहिबगंज-69.10 मीटर, द्वितीय समीर मरांडी-गोड्डा-40.04 मीटर व तृतीय सचिन कुमार यादव-साहिबगंज-39.82 मीटर विजेता रहे. वहीं, बालिका अंडर-14-प्रथम रोशनी कुमारी-साहिबगंज-20.70 मीटर, द्वितीय ईशा कुमारी- हिबगंज-17.00 मीटर व तृतीय बेबी कुमारी-साहिबगंज-16.05 मीटर, बालिका अंडर-16- प्रथम काजल कुमारी-साहिबगंज-31.00 मीटर, द्वितीय अंजलि यादव-साहिबगंज-21.65 मीटर व तृतीय सरस्वती कुमारी-साहिबगंज-21.48 मीटर, बालिका अंडर-18-प्रथम सविता मुर्मू-जामताड़ा-46.90 मीटर, द्वितीय परी कुमारी-रामगढ़-26.01 मीटर व तृतीय क्रांति कुमारी-साहिबगंज-24.04 मीटर विजेता रही. वहीं, ओपन महिला वर्ग- प्रथम रानी कुमारी-साहिबगंज-21.33 मीटर, द्वितीय अलका कुमारी-20.68 मीटर व तृतीय शोभा कुमारी-साहिबगंज विजेता रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

