तालझारी. तालझारी थाना क्षेत्र के दूधकोल गांव में गुरुवार सुबह से ही मृतक के घर उनके रिश्तेदार व आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. दोपहर में नौहा मुर्मू, बेटी बड़की मुर्मू, दामाद नथानियल हांसदा के शव को फादर प्रदीप हांसदा ने घर के पास जमीन में दफन कराया. परिजनों ने बताया की मृतक नथानियल हांसदा के बेटे सिमोन हांसदा जो केरल में काम करता है. बेटा अपने मां पिता को अंतिम बार देख नहीं पा सका, जो घर के लिए ट्रेन पकड़ लिया. दो दिनों में पहुंचने की बात कही है. दूधकोल गांव में तीन लोगों को लोहे के रॉड से हत्या कर देने के मामले में गिरफ्तार बजल हेंब्रम हाजत में रात भर जमीन का हिस्सा नहीं देने के कारण मार दिया. कह कर बड़बड़ाते रहा. उसने पुलिस को बार-बार बता रहा था कि जमीन की हिस्सेदारी नहीं देने के कारण मार दिया. बीते बुधवार को नौहा मुर्मू, बेटी बड़की मुर्मू व दमाद नथानिएल हांसदा की हत्या रिश्ते में मृतक के मौसेरा भाई बजल हेंब्रम ने जमीन विवाद में लोहे के राॅड से मारकर हत्या कर दी थी. थाना प्रभारी नितेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि मृतक नथानियल के पुतोहू संतोषनी किस्कू के बयान पर कांड संख्या 127/25 दर्ज कर किया गया. आरोपी बजल हेंब्रम को जेल भेज दिया गया. वहीं तीनों शव का पोस्टमार्टम करा देर शाम सौंप दिया गया था. दूधकोल गांव में तीन लोगों की हत्या के बाद पसरा मातम तालझारी. दूधकोल गांव में एक घर के ही तीन लोगों की हत्या की घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. मृतक नथानियल हांसदा पत्नी बड़की मुर्मू के साथ दूधकोल गांव में अपने सास के घर में ही वर्षों से रहता था. सास की खेतीबारी में हाथ बंटाता था. नथानिएल हांसदा की दो बेटी जिसका एक का नाम रेखा हांसदा, दूसरे का नाम नोमी हांसदा व एक बेटा सिमोन हांसदा है, जो बेटा केरल में मजदूरी करता है. घटना की सूचना मिलते ही सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. क्या कहते थाना प्रभारी तीन लोगों की हत्या जमीन विवाद में हुई है. मामले में कांड संख्या दर्ज कर अभियुक्त बजल हेंब्रम को जेल भेज दिया गया. नितेश कुमार पाण्डेय, थाना प्रभारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

