साहिबगंज.समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को डीसी सह जिला दंडाधिकारी हेमंत सती की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये नागरिकों ने अपनी-अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं. डीसी हेमंत सती ने प्रत्येक शिकायतकर्ता से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी समस्याएं गंभीरता से सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया. दरबार के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कई शिकायतें प्रस्तुत की गयीं, जिन पर डीसी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवेदन की भौतिक जांच कर शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी शिकायत को अनदेखा नहीं किया जाएगा. प्रत्येक नागरिक को समयबद्ध और पारदर्शी समाधान देना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. डीसी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निष्पादित शिकायतों की रिपोर्ट अनिवार्य रूप से डीसी कार्यालय में समर्पित की जाये.
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि जनहित से जुड़ी समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शिकायतों का निष्पादन गुणवत्तापूर्ण और त्वरित हो, यह सुनिश्चित किया जाये. ज्ञात हो कि साहिबगंज जिले में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार एवं शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन होता है, जिससे प्रशासन और आमजन के बीच संवाद और विश्वास को मजबूती मिल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

