12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहरी क्षेत्र के छह वार्ड में फैला गंगा का पानी, श्मशान घाट डूबा

जिला परिषद उपाध्यक्ष ने बांटी राहत सामग्री

साहिबगंज नगर परिषद क्षेत्र के 6 वार्ड बाढ़ की चपेट में आ गया है. शहर के रिहायशी इलाका भरतिया कॉलोनी, रसूलपुर दहला, नया टोला, हरीपुर, हबीबपुर, कमलटोला, चानन, कबुतरखोपी, गांव में कई घरों में पानी प्रवेश कर गया है. भरतिया कॉलोनी के निचले इलाके के 38 घरों में पानी प्रवेश किया है. इसमें से 8 घर के परिवार चौक बाजार स्थित अमख धर्मशाला में शरण लिये हैं. सभी लोग समान लेकर पहुंचे हैं. राहत सामग्री का वितरण नप क्षेत्र में नहीं हुआ है. सदर प्रखंड के रामपुर दियारा, दुर्गास्थान टोला टोपरा, बड़ा रामपुर, छोटा रामपुर, हरप्रसाद में 150 घर बाढ़ की चपेट में है. कारगिल दियारा के दर्जनों लोग साहिबगंज आये हैं, जबकि पशु को लेकर गंगा थाना के समीप कैंप किये हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में चारों बगल से बाढ़ में घिरे हैं. हरीपुर हबीबपुर में लोग छोटी नाव से आवाजाही कर रहे हैं. इधर, मुनीलाल घाट स्थित श्मशान घाट भी गंगा का पानी फैलने से डूब गया है. दो लोहे के अर्थिस्थल में पानी प्रवेश करने पर लोगों को ऊपर ऊंचे स्थल पर अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है. वहीं रामपुर दियारा, टोपरा दियारा, कारगिल लाल बथानी समेत दर्जनों गांव में गंगा का पानी प्रवेश कर गया. इसके चलते वहां के लोगों के समक्ष भोजन पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इधर, जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव ने दियारा का भ्रमण कर राहत सामग्री का वितरण किया है. सदर प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक गांवों में फैल पानी, घरों में कैद हुए लोग साहिबगंज के लाल बथानी, किशन प्रसाद, मखमलपुर समेत आधा दर्जन गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. गंगा नदी में बाढ़ आने से मुख्य सड़क जलमग्न हो गई है, जिससे गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. ग्रामीण नाव से आने-जाने को मजबूर हैं. वर्षों से पुल निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं. हर साल बाढ़ में यही स्थिति बनती है, जिससे ग्रामीण बेहद परेशान हैं. सदर प्रखंड के रामपुर दियारा, रामपुर दुर्गा स्थान टोला, शोभनपुर दियारा, गरम टोला, छटु टोला, मकई टोला, निचला टोला, लालबथानी दियारा, कारगिल दियारा, मुनीलाल टोला सहित दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से जलमग्न हो गया हैं. दियारा में रहने वाले परिवार अपने पशुओं व परिवार को लेकर ऊंचे स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं. कुल मिलाकर देखा जाये तो हर वर्ष दो से तीन माह तक दियारा के लोग बाढ़ की त्रासदी से जूझते हैं. जिला प्रशासन ने किया अलर्ट साहिबगंज जिले में संभावित बाढ़ को देखते हुए उपायुक्त हेमंत सती ने जनता को सतर्क किया है. उन्होंने बताया कि बाढ़ से पहले जरूरी तैयारियां कर लें. घरों में बिजली के उपकरण ऊंचाई पर रखें, नालियों में चेक वाॅल्व लगवायें. रेडियो/टीवी से जानकारी लेते रहें और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर चले जायें. मछुआरों को गंगा नदी से दूरी बनाए रखने की चेतावनी दी गयी है. बहते पानी में चलने या वाहन चलाने से बचें और सुरक्षित स्थान पर रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel