बरहरवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में गुरुवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बीडीओ सन्नी कुमार दास के नेतृत्व में किया गया. जिसका शुभारंभ बीडीओ सहित अन्य द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान बरहरवा, बरहेट व पतना प्रखंड के एई, जेई, जीआरएस को जिओ टैगिंग और जिओ फेंसिंग मोबाइल एप का प्रशिक्षण साहिबगंज परियोजना पदाधिकारी सुधीर मुर्मू द्वारा दिया गया. प्रशिक्षक ने जियो टैगिंग और जियो फेंसिंग की विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी. मौके पर बीपीओ विजय कुमार, जेनी विभा किस्कू, सुमित कुमार, प्रकाश सोरेन, मनीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

