21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

7 October Top News: बिहार में बजा चुनावी बिगुल…CJI पर हमले से गुस्से में देश, एक क्लिक में पढ़ें मंगलवार की टॉप 20 न्यूज

7 October Top News: तारीखों की घोषणा के साथ बिहार में चुनावी बिगुल बज गया है. 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 14 नवंबर को नतीजे आ जाएंगे. सीजेआई गवई पर हमले की कोशिश से पूरे देश में गुस्सा है. बंगाल में बीजेपी नेताओं पर हमला किया गया. पढ़ें सुबह की 20 बड़ी खबरें, एक साथ एक जगह पर. केवल एक क्लिक में.

1. बिहार में 6 और 11 नवंबर को मतदान, 14 नवंबर को नतीजे

चुनाव आयोग की ओर से तारीखों का एलान करने के साथ ही बिहार में चुनावी बिगुल बज गया. राज्य विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. जबकि मतगणना 14 नवंबर होगी. पूरी खबर यहां पढ़ें.

2. बहुत खास होने वाले हैं 2025 के विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है. उम्मीदवार भी दंगल में उतर चुके हैं. बिहार का चुनाव बेहद खास होने वाला है. इस चुनाव का असा न केवल बिहार, बल्कि बंगाल की राजनीति पर भी पड़ेगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

3. 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को उपचुनाव

बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ 7 राज्यों की 8 सीटों पर उपचुनाव का भी ऐलान हो गया है. 11 नवंबर को 8 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. जबकि 14 नवंबर को नजीते आएंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें.

4. बंगाल में बीजेपी नेताओं पर हमला

पश्चिम बंगाल के बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर सोमवार को जानलेवा हमला किया गया. जब दोनों बाढ़ और भूस्खलन का जायजा लेने दुआर पहुंचे तो भीड़ ने उनपर हमला बोल दिया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

5. घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा

बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए चुनावों की घोषणा के साथ चुनाव आयोग ने झारखंड की अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित घाटशिला विधानसभा सीट पर भी चुनाव की घोषणा कर दी है. 11 नवंबर को यहां वोटिंग होगी. नामांकन की प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू हो जायेगी. विस्तृत खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.

6. झरिया मास्टर प्लान की निगरानी के लिए बनेगी कमेटी

धनबाद जिले के झरिया और उसके आसपास की कोयला खदानों में लगी आग पर नियंत्रण और उस इलाके में रहने वाले लोगों के पुनर्वास के लिए केंद्र सरकार ने संशोधित झरिया मास्टर प्लान बनाया है. विस्तृत समाचार पढ़ने के लिए क्लिक करें.

7. नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख, जानें कब होगी परीक्षा

जवाहर नवोदय विद्यालय में 9वीं और 11वीं क्लास में एडमिशन का मौका चल रहा है. अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्दी करें, क्योंकि आखिरी तारीख आज यानी 7 अक्टूबर है. NVS की ओर से ये एडमिशन JNVST 2026 के लिए हो रहे हैं. जो भी छात्र इसमें दाखिला लेना चाहते हैं, वे बिना देर किए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.

NVS Class 9 and 11 Admission 2026

8. एकलव्य स्कूल में 1 लाख सैलरी वाली जॉब, यहां करें अप्लाई

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (EMRS) में नॉन-टीचिंग स्टाफ की भर्ती निकली है. इस बार कुल 1620 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. अगर आप सरकारी नौकरी पाने का मौका ढूंढ रहे हैं, तो ये बेहतरीन अवसर है. आवेदन ऑनलाइन करना है और इसकी आखिरी तारीख 23 अक्टूबर 2025 रखी गई है. आवेदन करने का तरीका नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.

EMRS Recruitment 2025 Application Form

9. कॉमेडी क्वीन भारती सिंह बनने वाली हैं दूसरी बार मां, तस्वीरें शेयर की

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ सोमवार की शाम एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी अनाउंस की. इस तस्वीर में वह पहाड़ों के बीच अपना क्यूट बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

10. कोर्ट में वकील ने सीजेआई की ओर जूता उछालने की कोशिश की

सीजेआई बी आर गवई पर सोमवार को हमला करने की कोशिश की गई. कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक वकील ने सीजेआई की ओर जूता फेंकने का प्रयास किया. आरोपी वकील राकेश किशोर को सोमवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

11. Women World Cup 2025: न्यूजीलैंड को साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से हराया

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में सोमवार को न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका पर 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. पूरी खबर यहां पढ़ें.

12. Mughal Harem Stories : भारत के सबसे अमीर साम्राज्य में रात होते ही छा जाता था अंधेरा

भारत के सबसे अमीर साम्राज्य मुगलिया सल्तनत का शौर्य चकाचौंध से भरा था, लेकिन उनकी रातें अंधेरी होती थी. आखिर ऐसा क्यों होता था, ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

13. हरमनप्रीत ने निकाली पाकिस्तानी गेंदबाज की हेकड़ी

महिला वर्ल्ड कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से हरा दिया था. मुकाबले में हरमनप्रीत कौर और पाक खिलाड़ी नशरा संधू के बीच नोंकझोंक भी चर्चा में रहा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

14. भारी बारिश और बाढ़ से उत्तर बंगाल के चाय बगान में फसलें बर्बाद

पश्चिम बंगाल में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. दार्जिलिंग में भूस्खलन से 29 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि बारिश और बाढ़ की वजह से चाय की फसलें भी बर्बाद हो गई हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

15. 7 अक्टूबर को बैंक रहेंगे बंद

मंगलवार 7 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती और शरद पूर्णिमा के अवसर पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें.

16. WhatsApp पर बिना नंबर शेयर किए होगी चैटिंग

WhatsApp एक नये फीचर पर काम कर रहा है. Instagram की तरह लोग बिना अपना मोबाइल नंबर शेयर किए चैट कर पाएंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें.

17. Aadhaar Center कहां पर है? चुटकी में करें पता

आधार में सुधार करवाना है, तो कुछ काम को छोड़कर आधार केंद्र का चक्कर लगाना ही पड़ेगा. वैसे में आपके नजदीक में कहां पर आधार केंद्र है, यह अगर चुटकी में पता चल जाए, तो काम और आसान हो जाएगा. अगर आप भी आसानी से और तुरंत आधार केंद्र का पता जानना चाहते हैं, तो पढ़ें पूरी खबर.

18. जयपुर में अस्पताल में आग लगने से छह लोगों की मौत

जयपुर के एक अस्पताल में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई. आग सरकारी सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू वार्ड में रविवार देर रात लगी थी. घटना के बाद सभी अस्पतालों की जांच की गई. पूरी खबर यहां पढ़ें.

19. 3 वैज्ञानिकों को मिला चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार

मैरी ई ब्रुनको, फ्रेड रैमस्डेल और शिमॉन साकागुची को ‘पेरिफेरल इम्यून टॉलरेंस’ से संबंधित उनकी खोजों के लिए इस साल का चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार देने की सोमवार को घोषणा की गई. पूरी खबर यहां पढ़ें.

20. सेबेस्तियन लेकोर्नू ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया; फ्रांस में राजनीतिक संकट गहराया

फ्रांस के नये प्रधानमंत्री सेबेस्तियन लेकोर्नू ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. लेकोर्नू ने एक दिन पहले ही अपने मंत्रिमंडल का गठन किया था और वह एक महीने से भी कम समय तक पद पर रहे. पूरी खबर यहां पढ़ें.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel