EMRS Recruitment 2025: राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (NESTS) ने एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (EMRS) में नॉन-टीचिंग स्टाफ की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1620 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह एक सुनहरा अवसर हो सकता है. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है और उम्मीदवार 23 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
EMRS Recruitment 2025: कितने पदों पर भर्तियां?
EMRS नॉन-टीचिंग भर्ती 2025 के तहत कई प्रकार के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों और उनकी संख्या का विवरण इस प्रकार है:
– महिला स्टाफ नर्स: 550 पद
– हॉस्टल वार्डन (पुरुष): 346 पद
– हॉस्टल वार्डन (महिला): 289 पद
– अकाउंटेंट: 61 पद
– जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट: 228 पद
– लैब अटेंडेंट: 146 पद
How to Apply for EMRS Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन?
1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं: nests.tribal.gov.in
2- होमपेज पर “EMRS Non-Teaching Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें.
3- अब “Apply Online” पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
4- लॉगिन करके एप्लिकेशन फॉर्म भरें और मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
5- आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो).
6- फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
EMRS Recruitment 2025 for Non Teaching Staff Notification PDF
सैलरी डिटेल्स
लैब अटेंडेट के पद पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को पे लेवल 1 के तहत सैलरी मिलेगी. इस पद पर सैलरी 18,000 रुपये से 56,000 रुपये तक होगी. वहीं, अकाउंटेंट के 61 पदों पर भर्तियां होनी हैं. इस पद पर सेलेक्ट होने वालों को लेवल 6 के तहत सैलरी मिलेगी. इस पद पर सैलरी 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक होगी. सैलरी की डिटेल्स के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.
यह भी पढ़ें: बिहार में नौकरी की बहार! जेल वार्डर के पद पर निकली शानदार Vacancy, देखें डिटेल

