Bihar Jail Warder Vacancy: बिहार में एक और भर्ती निकली है. इस बार ये भर्ती केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से निकलाी गई है. बिहार मद्य निषेध सिपाही, कक्षपाल एवं चलंत दस्ता सिपाही के 4128 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से यानी कि 6 अक्टूबर 2025 से शुरू है. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स आवेदन करने से पहले इस भर्ती के संबंध में सभी डिटेल देख लें.
What is Bihar Jail Warder Vacancy Last Date:कब तक कर सकते हैं आवेदन?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने प्रक्रिया 6 अक्टूबर से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 नवंबर 2025 है. आवेदन करने के लिए सभी कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाना होगा.
Which Post Udner Jail Warder Vacancy Has Released: किन-किन पदों पर निकली भर्ती?
- मद्य निषेध सिपाही- 1603 पद
- कक्षपाल – 2417 पद
- चलंत दस्ता सिपाही- 108 पद

Whta is Jail Warder Vacancy Eligibility: क्या है शैक्षणिक योग्यता?
विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है. यहां देखें डिटेल में-
मद्य निषेध सिपाही/ चलंत दस्ता सिपाही पद- 10+2 पास अथवा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण-पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए.
What is Jail Warder Vacancy Age Limit: क्या है आयु सीमा?
- न्यूनतम आयु- 18 वर्ष
- अधिकतम आयु- 25 वर्ष
कक्षपाल पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं सभी पदों के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग से आने वाले कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
What is Jail Warder Vacancy Application fees: क्या है आवेदन शुल्क?
सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन करनेके लिए 100 रुपये के आवेदन शुल्क देना होगा.
What is Process of Jail Warder Vacancy Selection: कैसे होगाा सेलेक्शन?
इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को तीन चरण की परीक्षा से गुजरना होगा.
- लिखित परीक्षा
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
यह भी पढ़ें- तुरंत करें GATE 2026 के लिए Apply, नहीं तो भरना होगा फाइन

