10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंख दिखाती है… हरमनप्रीत ने निकाली पाकिस्तानी गेंदबाज की हेकड़ी, 11 सेकंड के वीडियो ने मचाया तहलका

Women World Cup 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराकर अपना अजेय रिकॉर्ड 12-0 कर लिया है. इस मैच के टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान हरमनप्रीत कौर और नशरा संधू के बीच हुई तीखी नोकझोंक चर्चा में रही. संधू ने जिस तरह हरमन को धूरा वह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला वर्ल्ड कप 2025 (Women World Cup 2025) के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 88 रन से हराकर अपने अजेय रिकॉर्ड को बरकरार रखा. इस जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ अपना आंकड़ा 12-0 कर लिया. मैच जितना शानदार रहा, उतना ही चर्चा में रहा मैदान पर हुआ हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और पाकिस्तानी गेंदबाज नशरा संधू (Nashra Sandhu) के बीच का तीखा पल. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

हरमनप्रीत और नशरा के बीच गर्मा-गर्मी

मैच के 22वें ओवर में एक ऐसा पल आया जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर उस समय 21 गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रही थीं. उन्होंने गेंद को जमीन की ओर धकेलने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तानी स्पिनर नशरा संधू ने उसे रोक लिया. इसके बाद नशरा ने हरमनप्रीत को घूरकर दबाव बनाने की कोशिश की. हरमनप्रीत ने हालांकि अपनी शांत और संयमित मुद्रा बनाए रखी और उसी अंदाज में संधू की ओर देखा. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जहां भारतीय फैंस हरमनप्रीत के इस रवैये की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

हरलीन और रिचा ने संभाली पारी

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद हरलीन देओल ने शानदार संयम दिखाया. उन्होंने 65 गेंदों पर 46 रन की सूझबूझ भरी पारी खेली और टीम को स्थिरता दी. मध्यक्रम में रिचा घोष ने आते ही खेल की गति बढ़ा दी. उन्होंने मात्र 20 गेंदों में 35 रन ठोक डाले, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था. रिचा की तेजतर्रार पारी की बदौलत भारत 250 के करीब पहुंच पाया. पाकिस्तान की ओर से नशरा संधू सबसे सफल गेंदबाज रहीं. उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स (32 रन, 37 गेंद) का अहम विकेट चटकाया, हालांकि बाकी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम रहे.

हरमनप्रीत का टॉस पर सख्त रवैया

मैच शुरू होने से पहले टॉस के समय भी एक दिलचस्प दृश्य देखने को मिला. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया. इस कदम ने क्रिकेट फैंस के बीच नई चर्चा छेड़ दी. यह घटना एशिया कप के दौरान शुरु हुई उस घटना की याद दिलाती है, जब भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज किया था. अब हरमनप्रीत ने वर्ल्ड कप में भी उसी रवैये को जारी रखा, जिससे यह संकेत मिला कि भारतीय टीमें मैदान पर किसी भी प्रकार की दोस्ताना औपचारिकता से अधिक फोकस अपने खेल और जीत पर रख रही हैं.

भारत की शानदार गेंदबाजी 

248 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी. भारत ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को मात्र 159 रनों पर समेट दिया. भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ दबाव बनाए रखा. स्पिनरों ने बीच के ओवरों में विकेट निकालकर पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. भारत की इस जीत से टीम का मनोबल और ऊंचा हुआ है और यह जीत वर्ल्ड कप में भारत की लगातार 12वीं जीत है पाकिस्तान के खिलाफ.

ये भी पढ़ें-

पाकिस्तान पर भारत की बड़ी जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव, टीम इंडिया का टॉप पर कब्जा

अगर हम उन्हें 200… महिला वर्ल्ड कप में भारत से मिली हार के बाद छलका पाकिस्तानी कप्तान फतिमा सना का दर्द

Women World Cup 2025: हम जानते हैं कि वहां… पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद हरमनप्रीत ने भरी हुंकार

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel