22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Women World Cup 2025: हम जानते हैं कि वहां… पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद हरमनप्रीत ने भरी हुंकार

Women World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कोलंबो में पाकिस्तान को 88 रन से हराया. हरमनप्रीत कौर ने टीम की एकजुटता, गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और जीत की लय बनाए रखने की बात कही.

Women World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान को 88 रन से हराकर एक और शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 247 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 43वें ओवर में 159 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 12वीं वनडे जीत दर्ज की है. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने टीम की एकजुटता और संयम की तारीफ की.

चुनौतीपूर्ण थी पिच 

कोलंबो में शनिवार को हुई बारिश के बाद पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी. भारतीय टीम ने शुरुआत में संभलकर खेलते हुए रन बनाने की रणनीति अपनाई. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि हालात मुश्किल थे और टीम ने संयम से बल्लेबाजी की. उन्होंने कहा बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, हम लंबे समय तक क्रीज पर टिके रहना चाहते थे और देखना चाहते थे कि कितना स्कोर बना पाते हैं. पिच फंस रही थी, इसलिए विकेट बचाना अहम था. भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत में सधी हुई पारी खेली. मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाज ऋचा घोष ने तेजी से रन बनाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. उन्होंने 35 अहम रन जोड़े जिसने भारतीय स्कोर को 247 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई.

घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान ढेर

भारत की जीत में गेंदबाजों का प्रदर्शन निर्णायक रहा. युवा गेंदबाज क्रांति ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर को हिला दिया. कप्तान हरमनप्रीत ने उनकी तारीफ करते हुए कहा क्रांति ने वाकई बहुत अच्छी गेंदबाजी की, वह लाजवाब थी और रेणुका ने उसे सफलता दिलाने में मदद की. रेणुका ठाकुर ने अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लगातार सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की. दोनों गेंदबाजों की जोड़ी ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. स्पिनरों ने भी बीच के ओवरों में रन गति पर नियंत्रण रखा.

फील्डिंग में दिखा जोश

हरमनप्रीत ने माना कि टीम ने कई मौके बनाए लेकिन कुछ कैच और रन आउट के अवसर चूक गई. उन्होंने कहा हमने कई मौके बनाए, दुर्भाग्य से कुछ गंवा दिए, लेकिन अंत में जब आप जीतते हैं तो वह सबसे बड़ी राहत होती है. इसके बावजूद फील्डरों का जोश और टीम का उत्साह काबिल-ए-तारीफ रहा. कोलंबो की उमस और कठिन परिस्थितियों के बावजूद खिलाड़ी पूरे जोश के साथ मैदान पर डटी रहीं.

हरमनप्रीत का संदेश

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीत के बाद कहा कि यह मुकाबला सिर्फ एक जीत नहीं बल्कि आत्मविश्वास का प्रतीक है. उन्होंने कहा बहुत खुशी की बात है, हम सबके लिए यह बहुत महत्वपूर्ण मैच था. मुझे यकीन है कि घर पर भी सभी लोग खुश होंगे. हरमन ने आगे कहा कि टीम अब भारत लौटकर इसी लय को बरकरार रखना चाहती है. उन्होंने कहा अभी मैं खुश हूं कि हम जीत गए. बस भारत वापस जाकर इसी फॉर्म को बनाए रखना चाहते हैं. हम जानते हैं कि वहां की पिचें कैसी हैं और उम्मीद है कि हम अपना सही संयोजन बना पाएंगे.

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK: पाकिस्तान पर भारत का दबदबा कायम, महिला वर्ल्ड कप में 88 रन से दी मात

IND A vs AUS A: बाल-बाल बची भारतीय टीम, 2 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज पर जमाया कब्जा

सूर्यकुमार यादव के बयान से पाकिस्तान को फिर लगेगी मिर्ची! IND vs PAK राइवलरी को लेकर बोल दी बड़ी बात

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel