19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूर्यकुमार यादव के बयान से पाकिस्तान को फिर लगेगी मिर्ची! IND vs PAK राइवलरी को लेकर बोल दी बड़ी बात

Suryakumar Yadav On IND vs PAK Rivalry: भारत-पाकिस्तान महिला वर्ल्ड कप मुकाबले के दौरान सूर्यकुमार यादव का बयान चर्चा में आ गया. दरअसल इस मैच के दौरान सूर्या बोले 11-0 कोई राइवलरी नहीं होती है. टीम इंडिया अच्छा खेली तो यह जीत के साथ 12-0 का इतिहास रच देगी.

Suryakumar Yadav On IND vs PAK Rivalry: कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान (IND W vs PAK W)की महिला टीमों के बीच वनडे वर्ल्ड कप का हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. मैच से पहले भारतीय पुरुष टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बयान चर्चा में है, जिसमें उन्होंने एक बार फिर पाकिस्तान पर तंज कसा है. सूर्यकुमार ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच राइवलरी तभी होती है जब मुकाबला कांटे का हो, लेकिन 11-0 कोई राइवलरी नहीं होती. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सुर्खियों में सूर्यकुमार का बयान 

भारतीय महिला टीम के मैच से ठीक पहले जियो हॉटस्टार से बातचीत के दौरान सूर्यकुमार यादव से जब भारत-पाकिस्तान राइवलरी को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा मैं फिर वही कहूंगा, राइवलरी तब होती है जब मुकाबला कांटे का हो. 11-0 कोई राइवलरी नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि अगर हमारी महिला टीम अच्छा क्रिकेट खेलती रही तो यह आंकड़ा 12-0 हो जाएगा. सूर्यकुमार का यह बयान क्रिकेट फैंस को खासा पसंद आया और सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.

 टीम के पास इतिहास दोहराने का मौका

भारतीय महिला टीम का पाकिस्तान के खिलाफ अब तक का प्रदर्शन बेहद दमदार रहा है. अब तक खेले गए सभी वनडे मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है. मौजूदा वर्ल्ड कप में स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स जैसी स्टार खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. टीम का लक्ष्य न सिर्फ पाकिस्तान पर जीत दर्ज करना है, बल्कि लगातार 12वीं बार यह रेकॉर्ड कायम रखना भी है.

सूर्यकुमार की कप्तानी में मिली सफलता

हाल ही में खत्म हुए एशिया कप 2025 में भारतीय पुरुष टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया था. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपने सभी मुकाबले जीते और खिताब अपने नाम किया. खास बात यह रही कि भारत ने इस टूर्नामेंट में तीन बार पाकिस्तान को हराया, जिससे एक बार फिर टीम इंडिया का दबदबा साबित हुआ.

सूर्या का पुराना बयान फिर चर्चा में

एशिया कप के दौरान भी जब सूर्यकुमार यादव से भारत-पाकिस्तान राइवलरी पर सवाल पूछा गया था, तब उन्होंने कहा था अगर हमने 15 मैचों में से 13 जीते हैं, तो यह राइवलरी नहीं, एकतरफा दबदबा है. उनका वही आत्मविश्वास अब महिला टीम के लिए प्रेरणा बन गया है. सूर्यकुमार का कहना है कि राइवलरी तभी होती है जब दोनों टीमें बराबरी की टक्कर दें, लेकिन फिलहाल भारत का पलड़ा हर बार भारी रहता है.

आत्मविश्वास की झलक

सूर्यकुमार यादव का बयान सिर्फ पाकिस्तान पर तंज नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट की बढ़ती ताकत और आत्मविश्वास का प्रतीक है. पुरुष टीम जहां लगातार पाकिस्तान पर जीत दर्ज कर रही है, वहीं महिला टीम भी उसी राह पर चल रही है. कोलंबो में खेले जा रहे इस मुकाबले में अगर भारत जीत हासिल करता है, तो यह केवल एक और विजय नहीं होगी, बल्कि भारत के क्रिकेट इतिहास में एक और 12-0 का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Video: पाकिस्तान ने फिर कराई भारत से बेइज्जती, हरमनप्रीत कौर ने पाक कप्तान से नहीं मिलाया हाथ

बाज की तरह उड़ा कीवी खिलाड़ी, बिजली की तरह लपका शानदार कैच, 43 सेकंड का वीडियो देख रह जाएंगे हैरान

बिल्कुल खेलना चाहता… रोहित शर्मा ने 2027 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान, 33 सेकंड का वीडियो कर देगा भावुक

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel