21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाज की तरह उड़ा कीवी खिलाड़ी, बिजली की तरह लपका शानदार कैच, 43 सेकंड का वीडियो देख रह जाएंगे हैरान

Mark Chapman Stunning Catch: न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे T20 में बाउंड्री पर ऐसा शानदार कैच लपका कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया. हालांकि मिचेल मार्श की धमाकेदार 102 रनों की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से मैच जीत लिया.

क्रिकेट में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है. कभी बल्लेबाज अपने 360° शॉट्स से हैरान कर देता है, तो कभी गेंदबाज अपनी चालाकी से सबको चौंका देता है. लेकिन इस बार सुर्खियों में हैं न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन (Mark Chapman) जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में ऐसा कैच लपका कि मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक तहलका मच गया. फैंस कह रहे हैं ये तो सुपरमैन का कमाल था! (Mark Chapman Stunning Catch).

हवा में उड़े चैपमैन, दिखाया कमाल

तीसरे टी20 में जब मैच अपने रोमांचक मोड़ पर था, तभी जेम्स नीशम के ओवर की पहली गेंद पर टिम डेविड आउट हुए और ऑस्ट्रेलिया दबाव में आ गई. अगली गेंद पर बल्लेबाजी करने आए एलेक्स कैरी ने राहत पाने के लिए बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन मार्क चैपमैन ने बाउंड्री पर बाज की तरह झपट्टा मारते हुए हवा में गोता लगाया और कैच को दोनों हाथों में जकड़ लिया. मैदान में मौजूद दर्शक कुछ सेकंड के लिए सन्न रह गए, फिर तालियों की गड़गड़ाहट ने माहौल बदल दिया. यह कैच इतना शानदार था कि टीवी कमेंटेटर भी बोले “That’s unreal from Chapman!”

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी रही फीकी

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम बड़े स्कोर की उम्मीद कर रही थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बना दिया. कीवी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 156 रन ही बनाए. ओपनर टिम सीफर्ट ने सबसे ज्यादा 35 गेंदों में 48 रन बनाए, जिसमें उन्होंने कुछ शानदार चौके भी लगाए. लेकिन उनके अलावा बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. न तो ग्लेन फिलिप्स चल सके, न ही कप्तान मिचेल सैंटनर कुछ खास कर पाए.

मार्श का तूफानी शतक

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कमजोर रही. शुरुआती विकेट जल्दी गिरने से टीम दबाव में थी, लेकिन कप्तान मिचेल मार्श ने मैदान पर आते ही मैच का रुख पलट दिया. मार्श ने 52 गेंदों में नाबाद 102 रन ठोक डाले, जिसमें 7 छक्के और 8 चौके शामिल थे. उनकी ये पारी किसी टी20 मास्टरक्लास से कम नहीं थी. मार्श के अलावा सिर्फ मिचेल ओवेन (19) और सीन एबट (13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके, लेकिन कप्तान की पारी ने बाकी सबकी कमी पूरी कर दी.

सुर्खियों में आ गए चापमैन

ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 2 ओवर शेष रहते तीन विकेट से जीत लिया, लेकिन मैच के बाद जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, वह था मार्क चैपमैन का कैच. सोशल मीडिया पर उनके उस झिलमिलाते पल का वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है. फैंस लिख रहे हैं कैच ऑफ द इयर!,  तो एक फैंन ने लिखा कीवी होकर भी हमेशा उड़ते रहोगे.

भले ही न्यूजीलैंड यह मुकाबला हार गया हो, लेकिन चैपमैन का यह एयरबोर्न मोमेंट क्रिकेट फैंस के दिलों में लंबे समय तक याद रहेगा.

ये  भी पढ़ें-

मेरे लिए गर्व की बात, वनडे में कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल ने दिया पहला रिएक्शन, 2027 वर्ल्ड कप की चर्चाएं तेज

Women World Cup 2025: भारत-पाक मुकाबले में क्या बारिश बनेगी विलेन? कोलंबो में होगा हाई-वोल्टेज मैच

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel