Video: पाकिस्तान ने फिर कराई भारत से बेइज्जती, हरमनप्रीत कौर ने पाक कप्तान से नहीं मिलाया हाथ

हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी कप्तान से नहीं मिलाया हाथ, फोटो- PTI
IND vs PAK: भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टॉस के दौरान हाथ न मिलाकर चर्चा बटोरी. हरमनप्रीत कौर की टीम जीत के लिए तैयार है.
IND vs PAK: एशिया कप 2025 में पुरुष टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद अब भारतीय महिला टीम ने मोर्चा संभाल लिया है. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप के छठे मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं. मैच से पहले टॉस के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान खींच लिया. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना (Fatima Sana) से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया, जिससे पाकिस्तान की टीम असहज नजर आई. इस कदम के पीछे भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध बताया जा रहा है.
हरमनप्रीत ने नहीं मिलाया हाथ
टॉस के वक्त का माहौल सामान्य नहीं था. जैसे ही दोनों कप्तान मैदान में आईं, कैमरे उन पर टिक गए. पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने औपचारिकता निभाने के लिए हाथ बढ़ाया, लेकिन हरमनप्रीत कौर ने बिना हाथ मिलाए सीधे सिक्का उछाल दिया. यह दृश्य कुछ ही पलों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि भारतीय टीम ने यह फैसला पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों के सम्मान में लिया है, जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकियों पर डाली जा रही है.
पाकिस्तान ने जीता टॉस
पाकिस्तान महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. टीम का मानना है कि सुबह की नमी का फायदा उनके तेज गेंदबाजों को मिलेगा. वहीं, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि टीम किसी भी हालात में जीत दर्ज करने के लिए तैयार है. भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी और अब पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल करने का लक्ष्य रखे हुए है.
एशिया कप विवाद की यादें ताजा
एशिया कप 2025 के दौरान भी इसी तरह का विवाद सामने आया था, जब पुरुष टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. इसके बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भी मना कर दिया था. यह मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है और अब महिला मैच के दौरान हुए ताजा घटनाक्रम ने उस विवाद को फिर जिंदा कर दिया है.
भारत-पाक हेड-टू-हेड
इतिहास के पन्नों में झांके तो पाकिस्तान महिला टीम अब तक भारत के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में एक भी मैच नहीं जीत पाई है. दोनों टीमों के बीच अब तक 11 वनडे मुकाबले हुए हैं, जिनमें सभी में भारत ने बाजी मारी है. वहीं, वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों की भिड़ंत चार बार हो चुकी है और हर बार भारतीय टीम विजेता रही है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इस अजेय रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है.
ये भी पढ़ें-
Women World Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले की प्लेइंग इलेवन घोषित, अमनजोत टीम से बाहर
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




