महिला वर्ल्ड कप 2025 (Women World Cup 2025) में आज (5 सितंबर) को भारत और पाकिस्तान महिला टीम (IND W vs PAK W) को बीच मुकाबला है. यह मैच श्रीलंका के कोलंबो के आर. प्रेमदास स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इसके साथ ही पाक टीम ने ओमैमा सोहेल की जगह सदाफ शमास को टीम में जगह दी है. वहीं टीम इंडिया ने भी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. टीम में अमनजोत कौर की जगह रेणुका ठाकुर आई हैं.
टीम इंडिया का शानदार फॉर्म
अब तक जारी टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबला खेला है. भारतीय महिला टीम ने अपने शुरुआती मैच में शानदार जीत दर्ज की थी, जबकि पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. इस जीत की बदौलत भारत पॉइंट्स टेबल में दो अंकों (+1.255) के साथ चौथे स्थान पर है, वहीं पाकिस्तान (-1.623) के साथ सातवें पायदान पर है. टीम इंडिया की नजर इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल की राह आसान करने पर होगी, जबकि पाकिस्तान की कोशिश टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करने की होगी.
IND vs PAK हेड टू हेड
भारत और पाकिस्तान के बीच महिला क्रिकेट में हमेशा से ही एक खास राइवलरी देखी जाती है, लेकिन रिकॉर्ड की बात करें तो मुकाबला एकतरफा रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच 11 वनडे मुकाबले हुए हैं, जिनमें भारत ने सभी मैच जीते हैं. वहीं, वर्ल्ड कप में चार भिड़ंतों में भी भारत का पलड़ा भारी रहा है, क्योंकि उसने चारों बार पाकिस्तान को मात दी है. ऐसे में इस मैच में भी भारतीय महिला टीम का आत्मविश्वास चरम पर है और क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर रोमांचक जंग देखने की उम्मीद है.
भारत की प्लेइंग इलेवन: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरणी.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल.
ये भी पढ़ें-
Women World Cup 2025: भारत-पाक मुकाबले में क्या बारिश बनेगी विलेन? कोलंबो में होगा हाई-वोल्टेज मैच

