22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Navodaya Vidyalaya Admission 2026: नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए तुरंत करें अप्लाई, जानें कब होगी परीक्षा

Navodaya Vidyalaya Admission 2026: जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya Samiti- NVS) की तरफ से कक्षा 9वीं और 11वीं में एडमिशन को लेकर अहम अपडेट है. कक्षा 9वी और 11वीं के लैटरल एंट्री एडमिशन की प्रक्रिया जल्द बंद होने वाली है. ऐसे में जो छात्र अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं तो उनके लिए यह आखिरी मौका है. आवेदन की अंतिम तिथि कल यानि 7 अक्टूबर है,

Navodaya Vidyalaya Admission 2026: जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya Samiti- NVS) ने JNVST 2026 के लिए 9वीं और 11वीं कक्षा के लैटरल एंट्री एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो छात्र अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं तो उनके लिए यह आखिरी मौका है. आवेदन की अंतिम तिथि कल यानि 7 अक्टूबर है, इसलिए अगर अभी तक आपने अप्लाई नहीं किया है तो Navodaya Vidyalaya Admission 2026 के लिए फटाफट आवेदन कर दें.

Navodaya Vidyalaya Admission 2026: आवेदन कैसे करें?

छात्र आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in या cbseitms.nic.in पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया सरल है और इसमें उम्मीदवारों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक विवरण और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे. आवेदन के बाद रसीद या कॉन्फर्मेशन का प्रिंटआउट रखना जरूरी है.

Navodaya Vidyalaya Admission 2026: परीक्षा पैटर्न क्या है?

लैटरल एंट्री परीक्षा में मुख्य रूप से निम्नलिखित विषय शामिल होंगे:

  • भाषा एवं अभिव्यक्ति: भाषा कौशल और समझ
  • गणितीय ज्ञान: कक्षा अनुसार अंकगणित, एल्जेब्रा और ज्यामिति
  • तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक कौशल: लॉजिकल रीजनिंग और समस्या समाधान
  • 9वीं और 11वीं के लिए अलग-अलग परीक्षा पैटर्न हो सकते हैं. छात्र परीक्षा से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन और निर्देश जरूर पढ़ें.
Navodaya Vidyalaya Admission 2026 1
Navodaya vidyalaya admission 2026: नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए तुरंत करें अप्लाई, जानें कब होगी परीक्षा 3

Navodaya Vidyalaya Admission 2026: महत्वपूर्ण डेट्स

  • आवेदन अंतिम तिथि: कल यानि 7 अक्टूबर 2025
  • परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड रिलीज की जानकारी NVS की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
  • छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा केंद्र पर सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- NEET UG Counseling 2025: नीट यूजी राउंड 3 काउंसलिंग शुरू, इस दिन से पहले अपनी सीट करें लॉक

नवोदय विद्यालय की परीक्षा 2026 कब होगी?

नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) आयोजित की जाती है. यह परीक्षा दो चरणों में होगी. पहला चरण 13 दिसंबर 2025 को सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा, जबकि दूसरा चरण 11 अप्रैल 2026 को सुबह 11:30 बजे आयोजित किया जाएगा. हालांकि कैंडिडेट्स परीक्षा के लिए एक बार ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक करें.

नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए?

JNVST फॉर्म भरने के लिए छात्र का पासपोर्ट साइज फोटो (JPG/JPEG, 10-100 KB), छात्र का सिग्नेचर (JPG/JPEG, 10-100 KB), और अभिभावक का सिग्नेचर (JPG/JPEG, 10-100 KB) जरूरी होता है. इसके अलावा, यदि छात्र SC/ST/OBC कैटेगरी से है, तो संबंधित सर्टिफिकेट भी जमा करना अनिवार्य है. ये सभी दस्तावेज फॉर्म भरने के समय अपलोड या प्रस्तुत किए जाते हैं.

एक जिले में कितने नवोदय विद्यालय होते हैं?

सरकार की नीति के अनुसार हर जिले में कम से कम एक Jawahar Navodaya Vidyalaya (JNV) होना चाहिए. 2016-17 में देश के अलग-अलग जिलों में 62 नए JNVs को मंजूरी दी गई थी. इसके अलावा, जिन जिलों में SC और ST आबादी अधिक है, वहां अतिरिक्त 10 JNVs की भी मंजूरी दी गई है. इसका उद्देश्य हर जिले के योग्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना है.

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel