Assembly By Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के साथ जम्मू कश्मीर, ओडिशा, झारखंड, मिजोरम, पंजाब, तेलंगाना और राजस्थान में 11 नवंबर को उपचुनाव होंगे. इसकी जानकारी मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.
बिहार के साथ उपचुनाव का आयेगा रिजल्ट
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ-साथ उपचुनाव के परिणाम भी आएंगे. यानी नतीजे 14 नवंबर को आएंगे.
उपचुनाव का पूरा शेड्यूल
अधिसूचना जारी होने की तिथि – 13 अक्टूबर
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि – 20 अक्टूबर
नामांकन की जांच की तिथि – 22 अक्टूबर
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि – 24 अक्टूबर
मतगणना की तिथि – 11 नवंबर
मतगणना की तिथि – 14 नवंबर
चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति – 16 नवंबर
किन-किन सीटों पर होंगे उपचुनाव
जम्मू-कश्मीर की बडगाम सीट- उमर अक्दुल्ला के इस्तीफा देने से सीट खाली हुई थी.
जम्मू-कश्मीर की नगरोटा सीट- देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद खाली हुई थी सीट.
राजस्थान की अंता सीट- कंवरलाल को अयोग्य घोषित किये जाने के बाद सीट खाली हुई थी.
झारखंड की घाटशिला सीट – रामदास सोरेन के निधन के कारण सीट खाली हुई.
पंजाब की तरनतारन सीट – यह सीट कश्मीर सिंह सोहल के निधन के कारण खाली हुई.
तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट – मगंती गोपीनाथ के निधन से सीट खाली हुई.
मिजोरम की डंपा सीट- लालरिन्तुआंगा सैला के निधन से सीट खाली हुई.
ओडिशा की नुआपाड़ा सीट- ओडिशा की नुआपाड़ा सीट राजेंद्र ढोलकिया के निधन के कारण खाली हुई थी.
ये भी पढ़ें: Bihar Assembly Election 2025 Updates: बिहार में 2 चरणों में होंगे चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 को मतगणना
बिहार में पहले चरण में 121 और दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग, देखें बिहार चुनाव का पूरा कार्यक्रम

