16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में पहले चरण में 121 और दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग, देखें बिहार चुनाव का पूरा कार्यक्रम

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दो चरणों में संपन्न होंगे. पहले चरण में 121 और दूसरे चरण में 122 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. निर्वाचन आयोग ने नामांकन, मतदान और मतगणना को लेकर तिथि जारी की है. आइये जानते हैं...

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे. पहले चरण में 121 विधानसभा क्षेत्रों के लिए गजट अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी. नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, जांच 18 अक्टूबर और नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर 2025 को होगा.

दूसरे चरण में 122 विधानसभा क्षेत्रों के लिए गजट अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी की जाएगी. नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, जांच 21 अक्टूबर और नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित की गई है. दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा. दोनों चरणों की मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. पूरा चुनावी प्रक्रिया 16 नवंबर 2025 तक संपन्न हो जाएगी.

Image 95
बिहार चुनाव schedule

निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारी

चुनाव आयोग ने बिहार में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए तैयारी की है. मतदाताओं की सुविधा के लिए एक केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1500 से घटाकर 1200 कर दी गई है. विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पूरी कर मतदाता सूची को सटीक बनाया गया है. पारदर्शिता और निगरानी बढ़ाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है.

ईवीएम पर उम्मीदवारों की रंगीन फोटो जैसी 17 नई पहलें भी शुरू की जा रही हैं. वर्तमान 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है, और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि पूरी चुनाव प्रक्रिया इस समय सीमा से पहले पूरी कर ली जाएगी.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पिछली बार 3 चरण में हुआ था मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मतदान 3 चरणों में संपन्न हुआ था. कोविड महामारी के बीच हुए इस चुनाव में आयोग ने बड़ी तैयारी की थी. उस वक्त मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को हुआ था. नतीजे 10 नवंबर को आये थे.

इसे भी पढ़ें: बिहार में चुनावी समर का महाआगाज, 2 चरणों में होगा मतदान, देखें तारीख

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel