10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंगलवार 7 अक्टूबर को बैंक रहेंगे बंद, जानें क्या कहती है आरबीआई की लिस्ट

Banks Holiday 7th October 2025: मंगलवार 7 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती और शरद पूर्णिमा के अवसर पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई कैलेंडर के अनुसार, अक्टूबर में दिवाली, करवा चौथ, भाईदूज, छठ पूजा और क्षेत्रीय त्योहारों को मिलाकर कुल 10 से अधिक दिन बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी. हालांकि, ग्राहक यूपीआई, नेट बैंकिंग, एटीएम और मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने सभी वित्तीय लेनदेन आसानी से कर सकते हैं.

Banks Holiday 7th October 2025: त्योहारों का मौसम जोरों पर है. दशहरा का पर्व समाप्त हो गया है. अब दिवाली और छठ पूजा के त्योहार आने वाले हैं. लेकिन उससे पहले भी देश में कई महत्वपूर्ण दिवस हैं. इन दिवसों पर भी देश के स्कूल-कॉलेज, सरकारी संस्थान और बैंकों में अवकाश होता है. 7 अक्टूबर 2025 को महर्षि वाल्मीकि जयंती और शरद पूर्णिमा जैसी महत्वपूर्ण तिथियां हैं. इस मौके पर देश के बैंकों में अवकाश रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के कैलेंडर के अनुसार, इन छुट्टियों में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्योहारों के साथ-साथ हर दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार शामिल हैं. आइए, जानते हैं कि अक्टूबर के महीने में 7 अक्टूबर 2025 के बाद से देश के बैंकों में कितने दिन अवकाश रहेंगे.

अक्टूबर 2025 में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे?

  • 7 अक्टूबर: महर्षि वाल्मीकि जयंती और कुमार पूर्णिमा के उपलक्ष्य में कर्नाटक, ओडिशा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 10 अक्टूबर: करवा चौथ के अवसर पर हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 18 अक्टूबर: कटि बिहू के त्यौहार के कारण असम में बैंक बंद रहेंगे.
  • 20 अक्टूबर: दिवाली, नरक चतुर्दशी और काली पूजा के अवसर पर त्रिपुरा, गुजरात, मिजोरम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ (केंद्र शासित प्रदेश), तमिलनाडु, उत्तराखंड, असम, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, केरल, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, गोवा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में बैंक अवकाश रहेंगे.
  • 21 अक्टूबर: दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन), दीपावली और गोवर्धन पूजा के कारण महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम, मणिपुर, जम्मू और श्रीनगर में बैंक चालू नहीं रहेंगे.
  • 22 अक्टूबर: दिवाली, विक्रम संवंत नए साल के दिन, गोवर्धन पूजा, बलिपद्यमी और लक्ष्मी पूजा (दिवाली) के लिए गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड, सिक्किम, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में बैंक बंद रहेंगे.
  • 23 अक्टूबर: भाईदूज, चित्रगुप्त जयंती, लक्ष्मी पूजा भ्रातृद्वितीया और निंगोल चक्कौबा के लिए गुजरात, सिक्किम, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 27 अक्टूबर: छठ पूजा (शाम की पूजा) त्योहार के लिए पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे.
  • 28 अक्टूबर: छठ पूजा (सुबह की पूजा) त्योहार के लिए बिहार और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे.
  • 31 अक्टूबर: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में गुजरात में बैंक बंद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: Bobby Deol Net Worth: कितनी दौलत के मालिक हैं बॉबी देओल, 30 साल पहले बॉलीवुड में रखा था कदम

बैंक बंद होने पर क्या करें?

बैंक बंद होने से भुगतान में देरी और असुविधाएं हो सकती हैं, लेकिन डिजिटल सेवाएं उपलब्ध रहती हैं. ये सेवाएं छुट्टियों के दिनों में भी बैंकिंग कार्यों की निरंतरता सुनिश्चित करती हैं. ग्राहक आवश्यक सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

  • लेनदेन, बैलेंस चेक और बिल भुगतान के लिए ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग
  • एनईएफटी और आरटीजीएस सेवांए
  • एटीएम से निकासी और कार्ड लेनदेन
  • चेकबुक, डिमांड ड्राफ्ट और खाता संबंधी सेवाओं के लिए ऑनलाइन अनुरोध

इसे भी पढ़ें: Gold Price Today: 9,700 रुपये उछलकर 1.3 लाख रुपये के पार पहुंचा सोना, जानें आज का ताजा भाव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel