ePaper

Bobby Deol Net Worth: लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन और आलीशान घर, जानें बॉबी देओल के पास कितनी है दौलत

6 Oct, 2025 5:04 pm
विज्ञापन
Bobby Deol Net Worth

बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल

Bobby Deol Net Worth: बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने हिंदी सिनेमा में 30 साल पूरे कर लिए हैं. धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल की कुल संपत्ति करीब 66.7 करोड़ रुपये है. वे एक फिल्म के लिए 4 से 6 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करते हैं. विले पार्ले स्थित उनका 6 करोड़ रुपये का आलीशान घर और रेंज रोवर, पोर्श जैसी लग्जरी कारों का कलेक्शन उनकी शाही लाइफस्टाइल को दर्शाता है.

विज्ञापन

Bobby Deol Net Worth: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल का सोमवार 6 अक्टूबर, 2025 हिंदी सिनेमा में 30 साल पूरे हो गए हैं. वे दशकों से अपने फैंस का सिनेमा के जरिए मनोरंजन करते आ रहे हैं. 1990 के दशक में उनके युवा आकर्षण और बेहतरीन अभिनय ने उन्हें फिल्म उद्योग में एक बड़ा नाम बना दिया. अपने करियर में उतार-चढ़ाव का सामना करने के बावजूद बॉबी देओल ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. आज जब बॉलीवुड में उनके 30 साल पूरे हो गए हैं, तो उनके फैंस यह भी जानना चाहते हैं कि इन 30 सालों में उन्होंने बॉलीवुड से कितनी कमाई की? उनके पास कुल कितनी संपत्ति है? वे फिल्मों के अलावा कहां-कहां से कमाई करते हैं? आइए, इन सबके बारे में विस्तार से जानते हैं.

बॉबी देओल का परिवार और शुरुआती जीवन

अंग्रेजी की वेबसाइट इंडिया टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, बॉबी देओल का जन्म 27 जनवरी 1969 को हुआ था. वह दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं. उनके एक बड़े भाई सनी देओल और दो बहनें ईशा देओल और अहाना देओल हैं. बॉबी देओल ने 1996 में एक सफल कारोबारी तान्या आहूजा से शादी की. उनके दो बेटे आर्यमन देओल और धरम देओल हैं, जो अक्सर अपने पिता के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर आते हैं.

बॉबी देओल का करियर

बॉबी देओल ने अपने अभिनय के करियर की शुरुआत 1977 में फिल्म धरमवीर से एक बच्चे के रूप में की थी. उन्हें 1995 में रोमांटिक फिल्म बरसात से बड़ा ब्रेक मिला, जिसमें उन्होंने ट्विंकल खन्ना के साथ अभिनय किया. इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ पुरुष नवोदित अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला. उनकी अगली बड़ी हिट 1997 में आई फिल्म गुप्त: द हिडन ट्रुथ थी, जो एक क्लासिक फिल्म बन गई. इन वर्षों में, बॉबी ने सोल्जर, दिल्लगी, अपने, हम तो मोहब्बत करेगा और बिच्छू जैसी लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय किया.

बॉबी देओल ने फिल्मों में कब वापसी की?

अभिनय से ब्रेक लेने के बाद बॉबी देओल ने 2017 में पोस्टर बॉयज के साथ सफल वापसी की. 2020 में वेब सीरीज आश्रम में उनकी भूमिका ने उन्हें व्यापक रूप से ध्यान आकर्षित किया और एनिमल (2023) जैसी फिल्मों में भी उनका जलवा कायम है, जहां एक खलनायक के रूप में उनके अभिनय की खूब प्रशंसा हुई.

बॉबी देओल के पास कुल कितनी संपत्ति है?

लाइफस्टाइल एशिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, बॉबी देओल की कुल संपत्ति 66.7 करोड़ रुपये आंकी गई है. उनकी मुख्य आय फिल्मों में एक्टिंग से आती है, जहां वह एक फिल्म के लिए 4 से 6 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं. एनिमल में अपनी भूमिका के लिए उन्होंने कथित तौर पर 5 करोड़ रुपये बतौर फीस ली थी. फिल्मों के अलावा, बॉबी ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं और प्रत्येक डील के लिए करीब 1 करोड़ रुपये लेते हैं.

बॉबी देओल के आलीशान घर की कीमत क्या है?

बॉबी देओल मुंबई के विले पार्ले में एक शानदार घर में रहते हैं, जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है. इस घर में सुंदर लकड़ी के इंटीरियर, स्टाइलिश झूमर, खूबसूरत फूलदान और आकर्षक कलाकृतियां हैं. आधुनिक सुविधाओं और गर्मजोशी भरे माहौल के साथ उनका घर काफी लग्जरियस है.

बॉबी देओल के पास कितनी कारों का कलेक्शन है?

बॉबी देओल को लग्जरी कारों का भी काफी शौक है. उनके कलेक्शन में कुछ बेहतरीन गाड़ियां शामिल हैं. उनके गैराज में कई महंगी गाड़ियां खड़ी रहती हैं.

  • रेंज रोवर स्पोर्ट: 1.64 करोड़ रुपये से 1.84 करोड़ रुपये
  • लैंड रोवर फ्रीलैंडर 2: 44.41 लाख रुपये
  • रेंज रोवर वोग: 2.39 करोड़ रुपये से 4.17 करोड़ रुपये
  • मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास: 1.71 करोड़ रुपये
  • पोर्श कायेन: 1.34 करोड़ रुपये और उससे ज्यादा

ये कारें बॉबी देओल की प्रभावशाली कुल संपत्ति में इजाफा करती हैं और हाई-एंड कारों के प्रति उनके जुनून को दर्शाती हैं.

इसे भी पढ़ें: रिटर्न देने में पीपीएफ को टक्कर दे रही सुकन्या समृद्धि योजना, सेविंग्स स्कीम्स में टॉप पर

बॉबी देओल के पास कितने स्नीकर्स हैं?

बॉबी देओल को स्नीकर्स का भी बहुत शौक है. उनके कलेक्शन में गुच्ची, बालेंसीगा और क्रिश्चियन लुबोटिन जैसे प्रीमियम ब्रांड शामिल हैं. उनके कलेक्शन की दो जोड़ी गुच्ची अल्ट्रापेस (90,000 रुपये) और गोल्डन गूज़ फ्रैंसी (51,540 रुपये) हैं.

इसे भी पढ़ें: वनडे, टेस्ट और टी20 खेलने वाले खिलाड़ियों को कितना मिलता है पैसा, कितनी फीस देता है बीसीसीआई

विज्ञापन
KumarVishwat Sen

लेखक के बारे में

By KumarVishwat Sen

कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें